उत्तरप्रदेशहिंदी न्यूज

राज्य सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में बंपर वृद्धि, बोनस-एरियर्स का होगा भुगतान, खाते में आएंगे 34000 रुपए

Satna times : दीपावली से पहले एक बार फिर से ही 7th pay commission कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि (DA Hike) की घोषणा की गई है। साथ ही कर्मचारियों को दीपावली बोनस (bonus) का भी ऐलान किया गया है। कुल मिलाकर कर्मचारियों के खाते में 34000 का इजाफा देखने को मिलेगा। इस संबंध में महंगाई भत्ते की वृद्धि की घोषणा करने के साथ ही पेंशनर्स (pensioners) को भी बढ़ाया गया है।

जिसके बाद अब कर्मचारी पेंशनर्स को 38% महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इससे पहले कर्मचारियों को 34 फीसद की दर से महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा था। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू की जाएगी। जिसके साथ कर्मचारियों को 3 महीने के एरियर का भी भुगतान किया जाना है।

यह भी पढ़े – MP : अपना मकान बनाने 65165 हितग्राहियों को मिलेगी 650 करोड़ की राशि

यूपी के योगी सरकार ने कर्मचारियों पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की घोषणा की गई है। 1 जुलाई 2022 से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा देखने को मिलेगा। कर्मचारियों को मूल वेतन पर मिलने वाले महंगाई भत्ते बढ़कर 38% हो जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीपावली से पहले कर्मचारियों के लिए बोनस को भी मंजूरी दी गई है। वित्तीय वर्ष 2021 22 में प्रत्येक कर्मचारियों को 6908 रूपए बोनस का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़े – Satna News : कार्यो को गंभीरता से नही लेने पर केंद्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक को कलेक्टर ने थमाया नोटिस,

1184 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार 

महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ 18 लाख शासकीय कर्मचारियों सहित 12 लाख पेंशनर्स को भी होगा। वहीं महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जुलाई से लागू की गई है । कर्मचारियों को 3 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा। हालांकि महंगाई भत्ता मूल वेतन पर देय होता है। ऐसे में DA DR वृद्धि से सरकार पर हर महीने 296 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा। एरियर के भुगतान के साथ राज्य शासन पर 1184 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आयेगा।

देखें गणना : बेसिक सैलरी अगर 18000 रूपये है तो

  • कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी अगर 18000 रूपये है तो नए महंगाई भत्ते की दर से उन्हें 6840 रूपए प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।
  • जबकि 34% महंगाई भत्ते की दर से 6120 रुपया प्रति माह का भुगतान किया जा रहा था। उनके महंगाई भत्ते में 720 रूपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी देखी जाएगी जबकि सालाना उनके वेतन में 8640 रूपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े – MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के दिन 4 लाख 50 हजार परिवारों करायेंगे गृह प्रवेश – CM शिवराज

56900 बेसिक सैलरी

  • कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56900 रुपए है तो नहीं महंगाई भत्ते 38 फीसद की दर से उनके महंगाई भत्ते में 21622 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी देखी जाएगी जबकि अब तक के महंगाई भत्ते 34 फीसद की दर से उन्हें 19346 रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
  • बढ़ती महंगाई भत्ते के पीछे कर्मचारियों को प्रतिमाह 2276 रूपए का इजाफा देखने को मिलेगा। वेतन में सालाना 27312 रूपए देखने को मिलेंगे।
  • महंगाई भत्ते के साथ बोनस के 6908 रुपए प्रति कर्मचारियों के खाते में भेजे जाएंगे। जिसके कारण कर्मचारियों के खाते में अतिरिक्त 34220 रुपए की वृद्धि देखी जाएगी।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button