गुना बस हादसे के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, हटाये गए कलेक्टर तरूण राठी और एसपी विजय खत्री

Image credit by social media

राज्‍य ब्‍यूरो, भोपाल। गुना में हुए बस हादसे के बाद सरकार एक्‍शन मोड पर आ गई है। सरकार ने सख्‍त कदम उठाते हुए गुना कलेक्‍टर तरुण राठी, एसपी विजय खत्री को हटा दिया है। इसके अलावा परिवहन आयुक्‍त संजय झा की छुट्टी कर दी गई है। इससे पहले सुबह मुख्‍यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर आरटीओ और सीएमओ को भी हटा दिया गया था।

Image credit by social media

प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को भी परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त दायित्व से मुक्त किया। अपर मुख्य सचिव राजेश राजोरा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक को कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

गुना बस हादसे को लेकर मोहन सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने बुधवार देर रात जांच के निर्देश देने के बाद गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए कलेक्टर तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को हटा दिया। नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं होने पर परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को भी हटा दिया।

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सुखवीर सिंह से वापस ले लिया तो क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया को निलंबित कर दिया गया। डा.यादव ने मुख्य सचिव वीरा राणा को निर्देश दिए कि कोई भी दोषी बचाना नहीं चाहिए। किसी भी सूरत में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लोक निर्माण और कृषि विभाग की समीक्षा बैठक निरस्त करके गुरुवार को मुख्यमंत्री गुना पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here