मेडीकल कॉलेज और नेक्टर झील सतना के लिये बड़ी उपलब्धि प्रभारी मंत्री ने किया निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण
सतना।। प्रदेश के वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने प्रवास के दूसरे दिन सतना शहर के समीप बन रहे मेडिकल कॉलेज भवन और सोनौरा के पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 27.74 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन नेक्टर झील के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम सिटी सुरेश जादव, कार्यपालन यंत्री पीआईयू बीएल चौरसिया, जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी और स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के रूप में सतना जिले को बहुत बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है। समय-सीमा में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण पूरा होने जा रहा है। सतना का मेडिकल कॉलेज पूरे विंध्य क्षेत्र में स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यपालन यंत्री पीआईयू ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के संपूर्ण कार्य का 75 प्रतिशत और मेडिकल कॉलेज भवन का 90 प्रतिशत काम हो चुका है। जून 2022 तक मेडिकल कॉलेज का संपूर्ण कार्य पूरा हो जाएगा। प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने कहा कि समय-सीमा में भवन एवं अन्य व्यवस्थाओं का कार्य पूरा करें, ताकि अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किया जा सके।स्मार्ट सिटी के तहत सोनौरा सिजहटा रोड में बन रहे नेक्टर झील के कार्य का भी निरीक्षण प्रभारी मंत्री ने किया। उन्होंने नेक्टर झील में अब तक बन चुकी संरचनाएं और ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नेक्टर झील के निर्माण पूर्ण हो जाने पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए दर्शनीय स्थल होगा। अधिकारियों ने बताया कि नेक्टर झील के सभी निर्माण कार्य जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। हरियाली और वाटर लॉगिंग के कार्य इसके बाद पूर्ण किए जा सकेंगे।