होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

BHOPAL NEWS : Air India की दिल्ली-बैंगलोर फ्लाइट में दिखा धुआं,भोपाल में हुई इमरजेंसी लैंडिंग; 164 यात्री सुरक्षित

भोपाल, मध्य प्रदेश। सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया जब एयर इंडिया (Air India) की दिल्ली से बैंगलोर जा रही ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

भोपाल, मध्य प्रदेश। सोमवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया जब एयर इंडिया (Air India) की दिल्ली से बैंगलोर जा रही एक उड़ान में तकनीकी दिक्कत के चलते धुआं दिखने पर उसे भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पर आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार, विमान के कार्गो सेक्शन में धुआं दिखने की बात सामने आई है।


प्रमुख घटनाक्रम

  • उड़ान संख्या: एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-2487।
  • रूट: यह विमान दिल्ली से बैंगलोर जा रहा था।
  • हादसे का कारण: उड़ान के दौरान पायलट को कुछ तकनीकी दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद कार्गो में धुआं दिखने की सूचना मिली।
  • इमरजेंसी लैंडिंग: पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और भोपाल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी।
  • एयरपोर्ट पर अलर्ट: धुएं की सूचना मिलते ही भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई और सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया।
  • यात्री सुरक्षित: विमान में कुल 164 यात्री सवार थे। राहत की बात यह है कि सफल इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
  • आगे की प्रक्रिया: यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही ठहराया गया है। विमान की विस्तृत जांच के बाद ही आगे की उड़ान के लिए रवाना होने की उम्मीद है।

इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन समय पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने से एक बड़ा संकट टल गया।


 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें