Bhediya Morning Occupancy: अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ को ‘भेड़िया’ ने दी टक्कर, गया इतने का आंकड़ा,इतने करोड़ में बनी भेड़िया

Bhediya Morning Occupancy: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) स्टारर निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म भेड़िया (Bhediya) आखिरकार सिनेमाघर पहुंच चुकी है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच भारी क्रेज है। स्त्री और बाला जैसी हिट फिल्में देने वाले निर्देशक अमर कौशिक की इस फिल्म को लेकर भी फैंस एक्साइटेड हैं। यही वजह है कि फिल्म ने पहले दिन ठीकठाक ओपनिंग ली है। ये ओपनिंग कई बड़ी फिल्मों के आंकड़ों से बेहतर है। दिलचस्प बात ये है कि इसके साथ ही फिल्म भेड़िया और अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 के बीच कॉम्पीटिशन माना जा रहा है।

वरुण धवन की भेड़िया ने हासिल की इतने फीसदी मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी
वरुण धवन और कृति सेनॉन स्टारर फिल्म भेड़िया हाल ही में थियेटर पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फर्स्ट डे, फर्स्ट शो में फिल्म ने करीब 12-15 फीसदी की ऑक्यूपेंसी दर हासिल की है। जिसे अच्छा माना जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी की दर में अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 से खास पीछे नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक आठवें दिन फिल्म दृश्यम 2 को सुबह के शो में करीब 14-15 फीसदी की ऑक्यूपेंसी मिली है। ऐसे में वरुण धवन की फिल्म भेड़िया ने पहले दिन अच्छी मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी दर हासिल की है।
यह भी पढ़े – Satna News : सशक्त वाहिनी निःशुल्क कोचिंग की दो छात्राओं का एमपी पुलिस में चयन
इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है भेड़िया
दिलचस्प बात ये है कि वरुण धवन और कृति सेनॉन की इस फिल्म को देशभर में अच्छी स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को देशभर में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ये एक अच्छा आंकड़ा है। अगर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया तो ये फिल्म बॉलीवुड की अगली 100 करोड़ी फिल्म साबित हो सकेगी।
इतने करोड़ रुपये में बनी है भेड़िया
इस फिल्म को निर्माता दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का मेकिंग बजट करीब 60 करोड़ रुपये है। ऐसे में जरूरी है कि फिल्म हिट होने के लिए करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई कर सके। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कितने दिन में ये क्रूशियल रकम हासिल कर सकेगी।