मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna : राज्यमंत्री ने अपना काफिला रुकवाकर निजी वाहन से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुचाया अस्पताल

सतना।।प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सोमवार को रामनगर जाते वक्त सड़क में हटवा नारायणपुर के पास बाइक सवार व्यक्ति बृजभान सिंह को घायल अवस्था में देखकर अपना काफिला रुकवाया।

उन्होने घायल युवक की सहायता की और घायल युवक को निजी वाहन से इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने घायल व्यक्ति के साथ स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन को घायल युवक के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए।