मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli News:फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने वाला बहादूर गिरफ्तार,कियोस्क के आड़ में कर रहा था कारोबार

SINGRAULI NEWS,सिंगरौली ।। कियोस्क के आड़ में प्रदूषण प्रमाण पत्र कूटरचित फर्जी तरीके से तैयार करने वाले कियोस्क (KIOSK) का स्टाफ बहादूर सिंह को जयंत पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्यवाही जयंत चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक मो.युसूफ कुरैशी,एएसपी शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन तथा विंध्यनगर टीआई शंखधर द्विवेदी के सतत निगरानी में किया है। वहीं फरार कियोस्क संचालक की तलाश की जा रही है।

दरअसल पुलिस के यहां शिकायतें पहुंच रही थी कि कोई एक गैंग फर्जी प्रदूषण प्रमाण बिना वाहनों के चेकिंग किए जारी कर रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने गंभीरता से लिया और जयंत पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम पतासाजी में जुट गई। जहां जानकारी मिली की मध्यांचल ग्रामीण बैंक के बगल में शंकर मार्केट जयंत में कियोस्क संचालक बहादूर सिंह उत्तरप्रदेश के द्वारा मॉ कामाक्षा समाज विकास समिति प्रदूषण जांच केन्द्र शक्तिनगर जिला सोनभद्र यूपी के साथ मिलकर फर्जी प्रदूषण एवं जांच केन्द्र संचालित कर कूटरचित प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी कर रहा है।

यह भी पढ़े – Satna में इन जगहों पर पड़ा Income Tax का छापा,पढ़े पूरी खबर

पुलिस एवं परिवहन विभाग की जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी बिना वाहन का परीक्षण किए ही साथ में बिना परिवहन विभाग के अनुमति के केवल रजिस्टेशन के आधार पर फर्जी पीयूसी लेटर सील्ड हस्ताक्षर कर आम जनता को प्रदान कर रहा था। जांच में फर्जीवाड़ा पाए जाने पर विंध्यनगर थाने में आरोपी बहादूर सिंह के विरुद्ध भादवि की धारा 420, 467, 468,471,472 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में उपयोग किए जाने वाले संसाधन मानीटर,प्रिंटर सहित सील एंव अन्य सामान जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़े – Satna News :आंगनवाडी के समय मे बड़ा बदलाव, अब सुबह 9 बजे से खुलेगी आंगनवाड़ी केंद्र

वहीं पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में अन्य आरोपी मॉ कामाख्या प्रदूषण केन्द्र संचालक की भी तलाश की जा रही है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह भदौरिया के अलावा एएसआई श्यामबिहारी द्विवेदी,प्रआर आनंद पटेल,सुनील मिश्रा,बीरेन्द्र पटेल,आर.दीपक यादव,विष्ण कोल की भूमिका सराहनीय रही है।

सतना जिले सहित मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप, तो देरी किस बात की अभी क्लिक करे और डाऊनलोड करें एप

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button