दिल्लीदेशनई दिल्लीराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

Baba Vanga Predictions: अगर सच हुई बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां तो साल 2024 में मच जाएगी तबाही!, अबतक ये बातें हो चुकी हैं सच

Baba Vanga Ki Bhavishyavani 2024: इस धरती पर ऐसे कई महान लोगों ने जन्म लिया है जिन्होंने अपने जीवन से कई वर्षों बाद की होने वाली घटनाओं का जिक्र कर चुके हैं। उनकी दूरदर्शी नजरों ने भविष्य में होने वाली चीजों को साफ-साफ देख लिया था। एक ऐसी ही शख्स थी बाबा वेंगा, जो भला दुनिया को अपनी आंखों से कभी नहीं देख पाई लेकिन उन्होंने अपने मन की नजरों से सब देख लिया।

Baba Vanga Predictions

बाबा वेंगा ने बचपन में ही अपनी दोनों आंखों की रौशनी खो दी थी लेकिन उन्होंने दुनिया के भविष्य को साफ देख लिया था। वेंगा ने मरने से पहले अपने अनुयायियों को 5079 तक की भविष्यवाणियां बताई थीं। उनकी कई ऐसी भविष्यवाणियां हैं जो अब तक सच साबित हो चुकी है। बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए भी कई बातें कही थी, जिसमें से अगर सब सच हुई  तो दुनिया में तहलका मच जाएगा।

साल 2024 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां-

आर्थिक संकट- बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2024 में देश-दुनिया एक भयानक आर्थिक संकट से जूझ सकती है। विश्व में बढ़ रहे तनाव, युद्ध और पश्चिम से पूर्व की ओर सत्ता परिवर्तन की वजह से दुनिया को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि अभी चीन को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्‍लोबल वॉर्मिंग-  वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2024 में दुनिया के कुछ हिस्‍सों में ग्‍लोबल वॉर्मिंग की समस्या भी सामने आ सकती है। ग्‍लोबल वॉर्मिंग के कारण लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह से दुनिया में विषम हालात की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

साइबर हमले- बाबा वेंगा ने कहा था कि दुनिया में साइबर हमले की घटनाओं में बढ़ोतरी होगी। कई नामी कंपनियां हैकिंग का सामना कर चुकी है। वहीं देश की एजेंसियां भी हैकरों के निशाने पर थीं। साइबर हैकर्स पावर ग्रिड और जल उपचार संयंत्रों पर अटैक कर सकती हैं।

जैविक हथियार टेस्ट- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2024 में दुन‍िया का सबसे बड़ा देश जैविक हथियारों का टेस्ट कर सकता है। अगर बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई तो दुनिया में हाहाकार मच जाएगा।

बाबा वेंगा की वो भविष्यावाणी जो हो चुकी हैं सच

बाबा वेंगा ने डायना की मौत से लेकर 9/11 आतंकी हमले और बराक ओबामा तक के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने तक की भविष्यवाणी की थी। जो कि आगे चलकर सब सच साबित हुई। उन्होंने भूकंप और सूनामी आने की भी भविष्यवाणी की थी। बता दें कि  बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत के उत्तर-पूर्वी इलाके और थाईलैंड में भी लोगों को बाढ़ के हालातों का सामना करना पड़ा था।

बाबा वेंगा के बारे में

बाबा वेंगा का जन्‍म बुल्‍गारिया में साल 1911 में हुआ था। उन्होंने 86 साल की उम्र में साल 1996 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बाबा वेंगा ने बचपन में ही अपनी दोनों आंखों की रौशनी खो दी थी। उन्होंने देश-दुनिया को लेकर कई ऐसी भविष्वाणियां की थी जो कि आगे चलकर सच साबित हुई। हालांकि, कहा जाता है कि उनका वैदिक ज्‍योतिष से कोई संबंध नहीं था।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। Satnatimes.in एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button