प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन और ई-श्रम कार्ड की निकली जागरुकता रैली
सतना।।भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा 7 मार्च से 13 मार्च तक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना में जोड़ने नामांकन के लिए प्रदेश में पेंशन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय द्वारा जिला बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाईन के सहयोग से सतना नगर के बाजार क्षेत्र में बाल श्रम निषेध और पेंशन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के प्रचार-प्रसार पंपलेट बांटकर एवं दुकानदार, ऑटो रिक्शा चालक, कार्यकर्ताओं और श्रमिकों को योजना की जानकारी देकर पंजीयन कराने का अनुरोध किया गया। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में अपना पंजीयन कराकर अधिवार्षिकी की आयु में 3 हजार रुपये मासिक पेंशन की हकदार बने। उन्होंने कहा कि 15 हजार रुपये से कम मासिक आय वाले सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों भाई-बहनों को योजना का लाभ लेकर सुरक्षित भविष्य और सामाजिक सुरक्षा का कवच बनाना चाहिए। जागरूकता रैली में श्रम विभाग के अधिकारियों ने श्रमिक कल्याण, बाल श्रम निषेध और ई-श्रम कार्ड के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा सहित सभी सदस्य गण, चाइल्ड लाइन की समन्वयक अल्का सिंह, सहायक संरक्षण अधिकारी अमर सिंह, श्रम निरीक्षक श्री पटेरिया, हेमंत डेनियल, समाजसेवी डीसी श्रीवास्तव, धीरेंद्र सहाय सक्सेना, गुड्डू कनौजिया भी उपस्थित रहे।