Satna : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर शासकीय कन्या विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सतना ।।विश्वभर में प्रतिवर्ष 10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रुप में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग सतना तथा शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय सतना के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के सभागार में बालकों के मूलभूत अधिकार, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम (निवारण, प्रतिषोध, प्रतितोषण) अधिनियम 2013, किशोर न्याय अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं वन स्टॉप सेन्टर व महिला हेल्पलाइन 181 के संबंध में महाविद्यालय की छात्राओं को जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के शिकायत पोर्टल अंतर्गत शी बॉक्स के बारे में जानकारी दी गई तथा घरेलू हिंसा से बचाव और वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. डॉं अंजनी पाण्डेय, प्रो. अनुराधा जैन, बाल विकास समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष ममता गौतम, सदस्य चन्द्रकिरण श्रीवास्तव, जान्हवी त्रिपाठी, रेखा सिंह, उमा श्रीवास्तव, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, बाल संरक्षण अधिकारी अमर सिंह चौहान एवं वन स्टॉप सेन्टर से बंदना सिह, ज्योति विश्वकर्मा एवं राहुल मिश्रा उपस्थित रहे।