शादी के बाद खास लुक में नजर आईं Athiya Shetty, मंगलसूत्र पहने हुए आई नजर …

शादी के बाद Athiya Shetty और केएल राहुल मैरिड लाइफ के एजॉय कर रहे हैं. कपल ने एक आफ्टर वेडिंग पार्टी रखी, जिसमें एक्ट्रेस एक ब्राइट-प्रिंटेड रेड शरारा बेहद खूबसूरत नजर आईं. इस दौरान सभी की नजर Athiya Shetty के गले पर टिकी, जिसपर उन्होंने बहुत ही सुंदर मंगलसूत्र पहना था.

इस पार्टी में ने कपल ने अपने फ्रेंड्स को शामिल किया था, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया में छाई है. केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पोस्ट-वेडिंग पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें न्यूली वेड्स कपल मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहा है. दोनों अपने खास पलों और शादी के जश्न को एंजॉय करते हुए काफी खुश लग रहे हैं.

वीडियो में कपल के कुछ स्नैपशॉट दिखाए गए हैं, जिनमें वह फनी फेस बनाते हुए और एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. अधिक आने डिफरेंट तरीके का शरारा पहना है. उसमें Athiya Shetty ने दुपट्टा की जगह लॉन्ग जैकेट पहनी है, गले में मंगलसूत्र के साथ उन्होने चोकर से खुद को खास लुक दिया है.

बता दें कि केएल राहुल और Athiya Shetty की हाल ही में शादी हुई है. दोनों की बहुत सीमित लोगों में सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में की गई शादी के बाद दोनों मीडिया के सामने भी आए थे और सभी को थैंक्स कहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here