सिंगरौली ।। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में आज उस समय बवाल मच गया। जब जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के प्रवेश द्वार के ठीक सामने रेलिंग में एक टै्रक्टर मालिक को बांधकर कुछ महिलाएं व युवक बेदम पिटाई कर रहे थे। स्थल पर मौजूद सैकड़ो लोग तमाशबीन बने हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच बीच-बचाव करते हुए युवक के साथ मारपीट करने वाली महिलाओं सहित अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। विवाद का पूरा मामला एक युवक की दुर्घटना में हुई मौत का कारण बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चिनगी टोला निवासी मकरन्द सिंह गोंड़ उम्र 26 वर्ष की गांव के ही सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़े होने की जानकारी टै्रक्टर मालिक लाले वैश्य उर्फ अमित को मिली थी। जिस पर टै्रक्टर मालिक फौरन घटना स्थल पर पहुंच घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर लाकर भर्ती कराया। उपचार के दौरान सोमवार की अलसुबह मकरंद सिंह गोंड़ की मौत हो गयी। घायल होने की जानकारी मृतक के परिजनों को भी मिली थी।
यह भी पढ़े – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की साल 2023 में लॉटरी, दोगुनी होगी सैलरी! सरकार ने दी जानकारी
मृतक के परिजन भी जिला चिकित्सालय पहुंचे हुए थे। आज सुबह उक्त घटना पर वाहन मालिक अफसोस जता रहा था कि तभी मृतक के कुछ परिजन टै्रक्टर मालिक को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के मुख्य द्वार पर घेरते हुए रेलिंग में बांध महिलाओं व युवकों से पिटाई करने लगे। इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी। जहां टीआई अरूण कुमार पाण्डेय के निर्देश पर घटना स्थल पर पुलिस की एक टीम पहुंच बीच-बचाव करते हुए वाहन मालिक को पूछताछ के लिए कोतवाली थाना ले आयी। पुलिस ने फरियादी अमित पिता पन्नालाल बैस की रिपोर्ट पर आरोपी मंगलेश नाई, आनंद बैगा, संगीता बैगा, ऊषा कुमारी बैगा के खिलाफ भादवि की धारा 342, 294, 323,506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
युवक के मौत का मामला अभी संदिग्ध
पुलिस के मुताबिक युवक की मौत किन कारणों से हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत की वजह क्या थी। परिजनों का आरोप है कि वाहन मालिक के द्वारा मकरंद सिंह को मारकर फेंक दिया गया था। अस्पताल लाकर उपचार कराना तो एक बहाना था। ताकि लोग इसे घटना समझें।
मृतक के परिजनों को सुरक्षा कर्मी का भड़काना पड़ा महंगा
युवक मकरंद सिंह की मौत के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे परिजनों को जिला चिकित्सालय के एक सुरक्षा कर्मी के द्वारा परिजनों को टै्रक्टर मालिक के साथ मारपीट करने को लेकर लगातार उकसाया जा रहा था। वहीं इस दौरान प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि इसके बाद ही परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुरक्षा कर्मी को भी पूछताछ के लिए अपने साथ कोतवाली ले गयी।
इनका कहना है
आज सुबह जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में एक युवक को बांधकर पीटने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके से पहुंच मामले को शांत कराते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ जांच पड़ताल में जुटी है। युवक की मौत किन कारणों से हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल मामले की जांच के लिए एसडीओपी मोरवा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
शिव कुमार वर्मा
एएसपी, सिंगरौली