विधानसभा क्षेत्र मैहर की विधायक कप प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 मार्च को
सतना ।।खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र मैहर की विधायक कप 2021-22 प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 मार्च 2022 को प्रातः 9 बजे ग्राम घुनवारा स्थित स्टेडियम में होगा। प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग एसके जैन ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में कबड्डी को शामिल किया गया है।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये विधानसभा क्षेत्र के इच्छुक पुरुष एवं महिला खिलाड़ी 14 मार्च तक खेल प्रशिक्षक एसपी तिवारी (मो.नं. 8982237027) एवं ब्लाक समन्वयक अजय पटेल (मो.नं. 9981163780) के पास करा सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता टीम के सदस्यों का समापन अवसर 16 मार्च को कप, मेडल, स्पोर्ट्स किट, प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया जायेगा।