मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
एकेएस के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर अर्पित श्रीवास्तव बेस्ट मेंटर अवार्ड से सम्मानित

सतना।।एकेएस विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर इंजी. अर्पित श्रीवास्तव को अकादमिक क्षेत्रों में कई उद्यमशील और तकनीकी परियोजनाओं के अनुक्रमिक मार्गदर्शन के लिए एसआईपीएच सोसाइटी,भारत से बेस्ट मेंटर पुरस्कार प्राप्त हुआ।

2018 से, अर्पित कई स्टार्टअप परियोजनाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, इनक्यूबेशन केंद्रों और फाउंडेशनों में अपने प्रयासों में योगदान देकर सामाजिक उद्यमियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। अकादमिक सोसायटी एसआईपीएच ने बेस्ट मेंटर अवार्ड के लिए अर्पित श्रीवास्तव को चुना। डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के डीन डॉ.जी पी रिछारिया, विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश चौरे एवम समस्त फैकल्टी मेंबर्स ने उन्हे बधाई दी।