देशराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

Andhra Pradesh Train Accident Live: आंध्र प्रदेश के तीन ट्रेनें आपस में भिड़ीं, 6 यात्रियों की मौत, 18 घायल, PM मोदी ने की रेलमंत्री से बात

एएनआई, आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के विजयनगरण जिले में रविवार देर शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। दो ट्रेनों के आपस में टकराने से 6 लोगों की मौत और सैकड़ों लोग घायल हो गए। हदासा कोठावलासा मंडल के कंटाकापल्ली पर हुआ, जहां पलासा एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन आपस में भिड़ गईं। पीएमओ ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

Image credit by social media

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पटरी से कितने डिब्बे उतरे हैं, इसका अभी पता नहीं है। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव में लगे हुए हैं। रेल हादसे में 10 की मौत और 18 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि विजयानगरम से एक ट्रेन रायगड़ा के लिए जा रही थी। इसी दौरान उसी मार्ग पर एक यात्री ट्रेन विशाखापट्टनम से पलासा जा रही थी। दोनों ही ट्रेनों में टक्कर हो गई और ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए।

पूर्व तटीय रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 

सीएम ने दिए निर्देश

 

दो ट्रेनों की भिड़ंत के बाद बचाव दल की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया। रेल हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग गंभीर घायल हैं। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने आदेश जारी किए हैं कि हर संभव मदद घटना स्थल पर पहुंचाई जाए। उन्होंने विशाखापट्टनम और विजयनगरम के करीबी जिलों से एंबुलेंस पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाने और इलाज के आदेश दिए हैं।

 

 

पीएम मोदी ने की रेलमंत्री से बात

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री श्री से बात की अश्विनी वैष्णव से बात की है। उन्होंने अलामंदा और कंटाकापल्ले खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं।

 

PM @narendramodi spoke to Railway Minister Shri @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation in the wake of the unfortunate train derailment between Alamanda and Kantakapalle section.

Authorities are providing all possible assistance to those affected. The Prime Minister…

— PMO India (@PMOIndia) October 29, 2023

 

रेल मंत्री ने किया ट्वीट

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि बचाव अभियान जारी है। सभी यात्रियों को स्थानांतरित कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा की। आंध्र प्रदेश के सीएम से बात कर राज्य सरकार और रेलवे टीमें काम कर रही हैं।

Union Railway Minister Ashwini Vaishanw tweets, “Rescue operations are underway. All passengers shifted. PM Narendra Modi reviewed the situation. Spoke to the CM of Andhra Pradesh, state govt and railway teams are working in close coordination.” pic.twitter.com/AuKiJdOyT8

— ANI (@ANI) October 29, 2023

 

कई ट्रेनों के बदले रूट

 

 

 

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button