टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

iphone को औंधे मुँह पटकने आया OnePlus का अमेजिंग लुक स्मार्टफोन, सॉलिड कैमरा क्वालिटी के साथ मिल पॉवरफुल बैटरी

iphone को औंधे मुँह पटकने आया OnePlus का अमेजिंग लुक स्मार्टफोन, सॉलिड कैमरा क्वालिटी के साथ मिल पॉवरफुल बैटरी OnePlus स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पाने प्रीमियम लुक वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती जिसने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में OnePlus 12 Smartphone मार्केट में लांच किया है, आईये जाने इसके फीचर्स…

Photos credit by google

OnePlus 12 में मिलते है शानदार फीचर्स

OnePlus 12 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच क्वॉड-HD+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है वही इसमें बेहतर प्रोफोमेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है और ये स्मार्टपफोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलता है।

OnePlus 12 की सॉलिड कैमरा क्वालिटी

OnePlus 12 में मिलने वाली सॉलिड कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें आपको 50 megapixel के प्राइमरी कैमरा और साथ ही 48 megapixel के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64 megapixel के पेरिस्कोप लेंस वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है वही सुंदर सी सेल्फी लेने के लिए आगे की तरफ 32 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की रात में भी फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है।

OnePlus 12 की पॉवरफुल बैटरी

OnePlus 12 में मिलने वाली पॉवरफुल बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5,400mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गयी है जो की 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

iphone को औंधे मुँह पटकने आया OnePlus का अमेजिंग लुक स्मार्टफोन, सॉलिड कैमरा क्वालिटी के साथ मिल पॉवरफुल बैटरी

OnePlus 12 की कीमत

OnePlus 12 की कीमत की बात करे तो ये स्मार्टफोन अपने फीचर्स के हिसाब से काफी कम बजट वाला स्मार्टफोन है वही इस स्मार्टफोन कीमत ₹64,975 फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है जो की ऑफर के तहत बदल भी सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button