बॉलीवुड न्यूजहिंदी न्यूज

Alia Bhatt Career: आलिया के करियर की सबसे बड़ी मूवी बनी ब्रह्मास्त्र, नौ फिल्मों की लागत के बराबर है इसका बजट

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले सप्ताह सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बता दें कि यह फिल्म आलिया भट्ट के करियर की बेहद खास फिल्म है। ऐसा क्यों? आइए समझाते हैं। दरअसल, आज से आठ साल पहले शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही आलिया और रणबीर कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और फिल्म के रिलीज होते-होते दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वहीं, यह फिल्म आलिया के करियर की सबसे महंगी फिल्म भी है। जी हां, 10 साल पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट अब तक कुल 12 फिल्में कर चुकी हैं। लेकिन, इन सभी फिल्मों के बजट की तुलना में ‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट बहुत ज्यादा है।

कितना है ब्रह्मास्त्र का बजट?’ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन के अलावा शाहरुख खान का भी कैमियो है। यह न सिर्फ एक बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म है, बल्कि इसके विजुएल इफेक्ट्स पर भी मोटा पैसा खर्च किया गया है। यही कारण है कि इस फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है। अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट आलिया के करियर की नौ फिल्मों की लागत के बराबर है।

ऐसे समझिए पूरा गणितआलिया ने अपने करियर में कुल 12 हिंदी फिल्में की हैं। इसमें यदि हम तीन बिग बजट फिल्में- गंगूबाई काठियावाड़ी, कलंक और शानदार को हटा दें तो बची हुई नौ फिल्मों का कुल बजट तकरीबन 420 करोड़ रुपये होगा। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट करीब 410 करोड़ रुपये है। यानी आलिया के करियर की नौ फिल्मों के बजट को मिलाकर केवल एक फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बनी है।

ऐसा रहा आलिया की पिछली फिल्मों का बजट और कलेक्शनफिल्म बजट कलेक्शनगंगूबाई काठियावाड़ी 180 करोड़ 211.5 करोड़कलंक 150 करोड़ 146. 80 करोड़गल्ली बॉय 60 करोड़ 235.70 करोड़राजी 37 करोड़ 195 करोड़बद्रिनाथ की दुल्हनिया 44 करोड़ 201 करोड़डियर जिंदगी 30 करोड़ 136.12 करोड़उड़ता पंजाब 47 करोड़ 97.05 करोड़कपूर एंड संस 35 करोड़ 143.40 करोड़शानदार 69 करोड़ 73.30 करोड़हम्टी शर्मा की दुल्हनिया 33 करोड़ 119.60 करोड़टू स्टेट्स 50 करोड़ 173.10 करोड़हाईवे 25 करोड़ 52.44 करोड़स्टूडेंट ऑफ द ईयर 59 करोड़ 96 करोड़।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button