एकेएस के फार्मेसी फैकल्टी नीलम सिंह ने तैयार की पंचकोला घनवटी, प्रिपरेशन एंड इवोल्यूशन ऑफ आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन पर पेपर भी पब्लिश
Satna News :एकेएस के फार्मेसी फैकल्टी नीलम सिंह ने डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में पंचकोला घनवटी तैयार की है। इसके प्रिपरेशन एंड इवोल्यूशन ऑफ आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन पर उन्होंने पेपर भी पब्लिश करने में सफलता प्राप्त की है। इस बारे में जानकारी देते हुए फार्मेसी संकाय के डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकोला घनवटी में पिपली, पिपली मूला,सोंठ, चित्रक और काव्या का इस्तेमाल करते हुए पांच की संख्या को ध्यान में रखकर नाम दिया गया है।
उनका पेपर इंटरनेशनल जर्नल और बायोलॉजी फार्मेसी एंड एलाइड साइंसेज के वॉल्यूम 13, अक्टूबर अंक में प्रकाशित हुआ है। जिसका आईआईएस नंबर 2277 4998 है। नीलम सिंह ने बताया कि इस वटी का इस्तेमाल एनाल्जेसिक,कब्ज,पेट में सूजन,आंतों में दर्द, भूख न लगने के इलाज में किया जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।