मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
एकेएस के बी.टेक. माइनिंग 2023 पासआउट स्टूडेंट राहुल कदली का आई एनर्जी डिजिटल प्रा.कंपनी लिमिटेड में सिलेक्शन

सतना। बी.टेक. माइनिंग 2023 पासआउट स्टूडेंट राहुल कदली का कोरबा,सीजी क्षेत्र खनन एवं धातु प्रभाग में 3.00 एलपीए एवम अन्य सुविधाओं के साथ चयन हुआ है।एकेएस के माइनिंग स्टूडेंट का चयन होने पर विभाग में हर्ष है।

इनका सिलेक्शन आई एनर्जी डिजिटल प्रा.कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ है। मिले कार्य अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन, प्रो.जी.के. प्रधान,प्रो. अनिल मित्तल और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने स्टूडेंट को शुभकामना दी है।