गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Airtel Xstream AirFiber 12 महीने के प्लान के साथ आता है! जानिए क्या है Plan?

Airtel की एक्स्ट्रीम एयरफाइबर सर्विस (Xstream AirFiber service) अब 6 सिर्फ 6 महीने नहीं, बल्कि 12 महीने के सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ भी मिलेगी. कंपनी ने प्लान को अपडेट कर दिया है. लेकिन ये सर्विस अपडेट अभी कुछ चुनिंदा सर्कल्स में लागू किया गया है. क्या है नया प्लान, और किस सर्कल के यूजर्स को मिलेगा इसका फायदा, जानते हैं सभी जरूरी बातें.

Airtel Xstream AirFiber 12

अपडेटेड टर्म्स एंड कंडीशन

एयरटेल की 5G FWA (फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस) या Xstream AirFiber सर्विस 100 Mbps स्पीड के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. अब तक यह केवल 6 महीने के लिए खरीदने के लिए उपलब्ध थी. लेकिन अब इसे 12 महीने के लिए खरीद पाएंगे.

12 महीने पर इंस्टॉलेशन मुफ्त

6 महीने के लिए, इसकी कुल लागत 6,657 रुपये (जीएसटी और 1000 रुपये इंस्टॉलेशन कॉस्ट समेत) है. जबकि, 12 महीने के प्लान की कीमत सिर्फ 11,314 रुपये होगी. अच्छी बात यह है कि 12 महीने का विकल्प चुनने पर ग्राहकों से कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा.

मिलेगा 100Mbps तक स्पीड

इस प्लान के तहत यूजर 1TB तक डेटा इस्तेमाल कर सकता है जो कि कंपनी की फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत आता है. इसके उपरांत, यानी कोटा खत्म होने पर स्पीड 2Mbps तक गिर जाती है. यूजर को इसमें एक्स्ट्रीम प्रीमियम का एक्सेस भी मिलता है. Airtel Xstream AirFiber में यूजर को 100Mbps तक स्पीड मिल जाती है. लेकिन कंपनी का कहना है कि अगर आपके एरिया में फाइबर कनेक्शन की सुविधा मौजूद है तो वह एक्सट्रीम एयरफाइबर से बेहतर है.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button