फिल्म गनचक्कर,भोला, मसाबा-मसाबा,के बाद जोरम और मस्त में रहने का नई फ़िल्म में नजर आएंगे Satna के धनीराम
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231206-WA0046-720x470.jpg)
Satna News :सतना जिले के एक छोटे से गांव से निकलर अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत कर काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में अब बड़ी पहचान हासिल कर चुके धनीराम प्रजापति (dhaniram Prajapati) अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231206-WA0043-300x300.jpg)
आपको बता दें कि फ़िल्म गनचक्कर, भोला, मसाबा-मसाबा,के बाद नई फिल्म जोरम, एवं मस्त में रहने का, ये दोनों फिल्मे 8 दिसम्बर 2023 को रिलीज हो रहीं हैं। ख़ुशी की बात ये हैं कि विंध्य प्रदेश सतना जिला, करही कला निवासी ,अभिनेता धनीराम प्रजापति इन दोनों फिल्मों का में नजर आएंगे। फ़िल्म -जोरम मनोज बाजपेयी स्टार जो आपके नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर देख सकते हैं । दूसरी फ़िल्म -मस्त में रहने का, जैकी श्रॉफ स्टार , जिसे आप अपने घर पर टी.वी. या अपने मोबाइल पर अमेज़न प्राइम ओ टी टी(OTT) प्लेटफार्म में ऑनलाइन देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े – “काला पानी ” मे अपने शानदार अभिनय के साथ नजर आएंगे उचेहरा के अभिनेता धनीराम
बता दें हाल ही में रिलीज़ नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज (Web Series) काला पानी (kala pani) के बाद अभिनेता धनीराम प्रजापति ने अपने अभिनय कौशाल से दुनिया भर में सुर्खियों में रहे और लोगों का दिल जीता है । काला पानी भारत (bharat) के साथ साथ कई अन्य देशों में रिलीज हुई है ।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231206-WA0046-300x239.jpg)
6 अलग अलग भाषाओं में है । इंडिया के अलावा ग्यारह अलग देशों में टॉप वन में स्ट्रीमिंग हुई नेटफ्लिक्स (Netflix) की सीरीज काला पानी के सारे अभिनेता ने दुनिया भर के लोगों का अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है। विन्ध्य के लोगो को गर्व है कि इस कड़ी का हिस्सा अभिनेता धनीराम प्रजापति हमारे विंध्य की धरती से हैं ।
इसे भी पढ़े – फ़िल्म “एक्टिंग का भूत” में इंस्पेक्टर गुप्ता के किरदार में नज़र आएंगे सतना के अभिनेता धनीराम
इसे भी पढ़े – Javeria Sameer Love Story: सीमा हैदर के बाद सरहद पार से आया एक और प्यार, 5 साल के इंतजार के बाद मिला वीजा
हमारे सतना जिले की शान और करही कला गांव की जान हैं जो इस मुकाम तक पहुच कर अपने विंध्य प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। धनीराम ने कहा है कि उम्मीद है आप दोनों फिल्मों को देखेंगे सीखेंगे और इंजॉय करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।