होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Saiyara’ के बाद यशराज की नई फिल्म में दिखेंगी Aneet Padda, पंजाबी सिनेमा में रखेंगी कदम

Saiyara Aneet Padda :बॉलीवुड अभिनेत्री अनीत पड्डा इन दिनों सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं। यशराज फिल्म्स की हालिया म्यूजिकल रोमांटिक ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

सैयारा' के बाद यशराज की नई फिल्म में दिखेंगी अनीत पड्डा, पंजाबी सिनेमा में रखेंगी कदम

Saiyara Aneet Padda :बॉलीवुड अभिनेत्री अनीत पड्डा इन दिनों सफलता की नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं। यशराज फिल्म्स की हालिया म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि अनीत को भी इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई। फिल्म में उनकी जोड़ी अहान पांडे के साथ बनी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

सैयारा' के बाद यशराज की नई फिल्म में दिखेंगी अनीत पड्डा, पंजाबी सिनेमा में रखेंगी कदम

अब ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अनीत पड्डा को यशराज की एक और बड़ी फिल्म मिल गई है। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, यशराज फिल्म्स जल्द ही एक पंजाबी रोमांटिक फिल्म की शुरुआत करने जा रहा है, जिसकी शूटिंग वर्ष 2026 में शुरू होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अनीत को चुना गया है, और इसके जरिए वह पहली बार पंजाबी सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं।

फ़िल्म निर्माता होंगे आदित्य

फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे, जो ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं, फिल्म के निर्माता होंगे आदित्य चोपड़ा।

इसे भी पढ़े – Karishma Kapoor का खुलासा :कभी झाड़ियों के पीछे बदलने पड़ते थे कपड़े, वॉशरूम जाना भी बन जाता था मज़ाक

अनीत पड्डा का फिल्मी सफर

अनीत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। 2022 में वह पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने नंदिनी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद अनीत अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में भी दिखाई दीं, जहां उन्होंने रूही आहूजा का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरीं।

उम्मीदें और संभावनाएं

अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एंट्री को लेकर भी दर्शकों और समीक्षकों के बीच उत्सुकता है। माना जा रहा है कि यह फिल्म उनके करियर का नया अध्याय साबित होगी।

 

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें