चित्रकूटमध्यप्रदेशसतनाहिंदी न्यूज

Chitrakoot News : शादी के बाद लुटेरी निकली दुल्हन, गहने कपड़े व पैसे लेकर हुई रफूचक्कर

चित्रकूट, सतना ।।अभी तक आपने फिल्मों में शादी के दौरान मंडप से सोने चांदी के जेवरात व पैसे लेकर दुल्हन और उसके परिवार को रफू चक्कर होने वाले किस्से खूब सुने होंगे। ऐसा ही एक मामला शनिवार को चित्रकूट जनपद से सामने आया है। जहां शादी के मंडप से एक दुल्हन सोने चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई है। जिसके बाद पीड़ित दूल्हे ने कोतवाली में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है ।

लुटेरी दुल्हन का ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कामतानाथ परिक्रमा मार्ग स्थित बरहा के हनुमान मंदिर का है। जहां महोबा जिले के रहने वाले सुरेंद्र पाल की शादी चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रागिनी रैदास से उसके रिश्तेदार ने शादी तय कराई थी। लड़की के परिजनों की आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण लड़के पक्ष ने लड़की की शादी का पूरा खर्चा उठाने का जिम्मा उठाया था और यह शादी चित्रकूट के बरहा मंदिर में 11 नवंबर को होना तय हुआ।

यह भी पढ़े – Satna News : ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, लगाई जन चौपाल,ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

इसके बाद कल दूल्हा और दुल्हन पक्ष के दोनों लोग शादी के लिए मंदिर पहुंच गए और विधि विधान से पंडित जी शादी संपन्न करा रहे थे। इसी दौरान दुल्हन के भाई ने दुल्हन का सामान लाने के लिए लड़के पक्ष से 53000 रुपये ले लिए और सामान लेने चला गया। जब काफी देर तक लड़की का भाई वापस नहीं आया तो दुल्हन के साथ आए अन्य रिश्तेदार भी वहां से धीमे-धीमे खिसक गए।इधर शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी थी। सिर्फ विदाई की रिवाज बाकी रह गई थी लेकिन जब दुल्हन के मां और उसके सभी लोग वहां से खिसक लिए तो दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद दूल्हे पक्ष से लाए गए सोने, चांदी के जेवरात, कपड़े लेकर वहां से फरार हो गई।

यह भी पढ़े – Satna News : 2015 से फरार चल रहे लूट के आरोपी को मैहर पुलिस ने रीवा से धर दबोचा

इसके बाद पीड़ित दूल्हे ने कर्वी कोतवाली में आज तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ए एस पी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पैसे लेकर फरार होने वाले भाई को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है । फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच करने पर जुटी हुई है ।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button