India vs Australia Hockey series: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुक़ाबले में 4-3 से हराया है। यह भारत की उनके खिलाफ 13 मैचों में पहली जीत है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्होंने जोरदार वापसी की है। यह 65 हॉकी मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 13वीं जीत है । वहीं 2016 के बाद पहली जीत है।
यह मनदीप सिंह थे, जिन्होंने भारत के लिए विजेता स्कोर करने के लिए आकाशदीप सिंह को मदद दी, जबकि अन्य गोल हरमनप्रीत सिंह (12), अभिषेक (47) और शमशेर सिंह (57) ने किए। आस्ट्रेलिया के लिए जैक वेल्च (25), एरन जालेव्स्की (32) और नाथन एफ्राम्स (59) ने गोल में योगदान दिया।
यह भी पढ़े – Satna Times : 205 किलो प्याज की मात्र 8 रुपए मिली कीमत, 25,000 रुपये खर्च करके मंडी पहुँचा किसान
मैच के आखिरी मिनट में इफ्राम्स के गोल से ऑस्ट्रेलिया ने बराबरी की लेकिन आखिरी हूटर बजने से 54 सेकंड पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे मंदीप सिंह के शॉट पर आकाशदीप ने गोल में बदल कर टीम को यादगार जीत दिला दी। मैच के बाद भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, “आज यह एक बेहतर रक्षात्मक प्रयास था। हमने कई मौकों पर अच्छी वापसी की।” हालांकि, उन्होंने फिर भी खिलाड़ियों को अपने विरोधियों को बहुत अधिक मौके देने की चेतावनी दी।’
यह भी पढ़े – Teacher Recruitment Latest News : स्कूल शिक्षा विभाग में 7500 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती
उन्होंने कहा, “जबकि हमारी पीसी रूपांतरण दर अच्छी थी, फिर भी हमने शायद उन्हें बहुत अधिक मौके दिए और अपने गोलकीपर पर थोड़ा बहुत भरोसा किया। यह कहते हुए कि, कभी-कभी जीत हासिल करना अच्छा होता है और मुझे लगता है कि आज टीम ने यही किया। हमने कड़ा मुकाबला किया और जनवरी में होने वाले विश्व कप से पहले यह हमारे लिए बेहतर मैच था।” सीरीज का चौथा मैच शनिवार और आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।