आदिल ने आदित्य बनकर लड़की को अपने जाल में फंसाया, लव जिहाद का आरोपी गिरफ्तार
सतना,मध्यप्रदेश।। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा. शिवेन्द्र सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.07.2024 को फरियादी नंदकिशोर जायसवाल पिता राममिलन जायसवाल उम्र 51 वर्ष निवासी अहरी टोला सतना ने रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी 22 वर्षीय लडकी इंद्रा कालेज मे पढाई करती है।
फरियादी को करीवन 15 दिन पहले ज्ञात हुआ कि इसकी लडकी किसी लडके से बात करती है। जब फरियादी अपनी लडकी से उस लडके का नाम पूछा तो लडकी ने आदित्य यादव बताया। लडकी दिनांक 09.07.2024 को घर से परीक्षा देने के लिए कालेज गई थी परंतु जब दो बजे तक कालेज से बाहर नही निकली तो कालेज मे जाकर पता किया गया तो पता चला कि लडकी ने परीक्षा ही नही दी थी, बल्कि कालेज आने के तुरंत बाद बाहर निकल गई थी। तब फरियादी ने लडकी की सहेली को फोन लगाकर उसके बारे मे पूछा तो पता चला कि लडकी जिस आदित्य यादव से बात करती थी वह युवक आदित्य यादव नही है बल्कि आदिल नाम का मुस्लिम लडका है।
इसी बीच दिनांक 11.07.2024 को मो. आदिल ने लडकी से साथ लिव इन रिलेशनशिप का शपथ पत्र मोबाईल मे भेजा, उसी दिन आदिल के मां-बाप फरियादी को भुजवा मोहल्ला के पास मिले और बोले की तुम्हारी लडकी ने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया है जिसका शपथ पत्र उन्होने बनवा लिया है तुम भी मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लो नही तो तुम्हारा व तुम्हारी लडकी का जीना हराम कर देगे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली सतना मे आदिल मुसलमान व उसके माता पिता पर धारा 3(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं ¾ म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना के विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी आदिल मुसलमान के पास से गुमशुदा लडकी को भोपाल से दस्तयाब किया गया व आरोपी आदिल खान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के माता पिता की तलाश जारी है।