मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna : पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पति ने की कुल्हाड़ी से पड़ोसी की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

सतना।।पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री एस. के. जैन, श्री भारतेंदु शर्मा एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना उचेहरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।मामला है सतना जिले की ऊँचेहरा थाना का जहाँ मिली जानकारी अनुसार दिनांक 24/12/2022 को ग्राम कुम्ही से सूचना मिली कि बबलू उर्फ राकेश मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी कुम्ही की दिनांक 23.12.2022 की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से चेहरा एवं सिर में मारकर हत्या कर दिया है,

उक्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर फरियादिया रमा देवी मिश्रा पति स्व. राकेश मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी कुम्ही थाना उचेहरा की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना मृतक के शव की पंचनामा कार्यवाही पश्चात पीएम कराया गया, फरियादिया एवं साथियों के कथनों एवं मुखबिर से प्राप्त महत्वपूर्ण सूचनाओं के आधार पर मृतक राकेश मिश्रा के करीबी संदेही सिब्बी उर्फ साहब लाल भूमिया को पुलिस हिरासत में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक राकेश मिश्रा का ₹20000 इसके ऊपर कर्ज था जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार वाद-विवाद झगड़ा हो चुका था साथ ही मृतक राकेश मिश्रा और आरोपी सिब्बी उर्फ साहब लाल भूमिया की पत्नी का आपस में अवैध संबंध था जिसकी जानकारी आरोपी को थी जिस पर से कई बार मृतक और आरोपी के बीच झगड़ा हो चुका था, इसी रंजिश के चलते दिनांक 23.12.2022 को रात्रि करीबन 9:00 बजे जब मृतक राकेश मिश्रा खेत में बनी मढ़ईया से अपने घर जा रहा था तभी खेत के पास ही घात लगाए बैठे आरोपी सिब्बी उर्फ साहब लाल भूमिया ने धारदार कुल्हाड़ी से मृतक के सिर व चेहरा में प्राणघातक प्रहार कर उसकी हत्या कर दिया ।

यह भी पढ़े – PM Kisan: नए साल से पहले 14 करोड़ क‍िसानों के ल‍िए तोहफा, पीएम मोदी ने खुद क‍िया यह ऐलान

आरोपी का मेमोरेंडम लेख कर आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं अन्य आलाजरब विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय उचेहरा पेश किया जावेगा ।इस खुलासे में निरी. डीआर शर्मा थाना प्रभारी उचेहरा, उनि अजय शुक्ला, उनि बिशन सिंह मरावी चौकी परसमनिया, प्र.आर. 610 रविशंकर दुबे, आर. 452 जमील खान, आर. 937 निखिल यादव, आर. 119 अभिषेक पांडेय, आर. 226 कार्तिकेश्वर, आर. 518 संदीप पांडेय की भूमिका सराहनीय रही।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button