Satna News : शिक्षा के मंदिर में हो रहे धर्म परिवर्तन तथा शिक्षा के व्यापारीकरण के विरुद्ध ABVP ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

SATNA NEWS,सतना।। नागौद में चल रहे शिक्षा के व्यापारी करण तथा स्कूल में हो रहे धर्म परिवर्तन के खिलाफ पूर्व में भी एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इस इसके कारण राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सतना कलेक्टर महोदय को तलब किया है तथा जानकी प्रसाद महाविद्यालय में घोर अनियमितताएं पाई गई हैं ।

महाविद्यालय की मान्यता जो शहपुर की है और संचालन नागौद में सिहंपुर चौराहे की एक बिल्डिंग के ऊपर हो रहा है तथा यह शिक्षा का व्यापारी करण है तथा इनकी संचालन की मान्यता रद्द कर दी गई थी लेकिन 3 महीने बाद पुनः जारी करने का आदेश दिया गया इसमें शासन प्रशासन की पूर्णता संलिप्तता दिखती है।
आए दिन इस महाविद्यालय की सीएम हेल्पलाइन छात्रों द्वारा की जाती है चाहे वह छात्रवृत्ति को लेकर हो या मध्य प्रदेश सरकार के मापदंड के अनुसार महाविद्यालय में कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इसके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे समस्त छात्र शक्ति आहत है इस दौरान नगर मंत्री सूर्यदेव सिंह ,आकांक्षा , पूनम मिश्रा, अनामिका सिंह ,वंशिका गौतम,रुचि, प्रतिभा, शिवम सिंह ,विकास सिंह ,धीरज गौतम ,निखिल यादव ,रचनेंद्र प्रजापति ,अनूप त्रिपाठी ,रोशन कचलोहा, आशीष बागरी उपस्थित रहे एवं समस्त छात्र शक्ति के साथ सारी बातों का विरोध कर ज्ञापन सौंपा गया ।