Satna News:आरंभ समिति ने निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता साईकिल रैली

सतना।।भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति द्वारा हर घर तिरंगा जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई इस कार्यक्रम में महापौर श्री योगेश ताम्रकार, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े मुख्य अतिथि एवं एनएसएस अधिकारी क्रांति राजोरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी ने कहा की आरंभ समिति निरंतर समाज में जागरूकता का कार्य कर रही है और

समिति के द्वारा किए गए सभी कार्य अत्यंत सराहनीय है इसी क्रम में आज समिति ने हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसके सफल कार्यक्रम के लिए मैं समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं और समस्त नगर वासियों से अनुरोध करता हूं कि इस बार हमारा संपूर्ण शहर तिरंगा मय हो और हर घर में तिरंगा फहराया जाए l कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि समिति का कार्य अत्यंत सराहनीय है एवं पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी के तहत यह आवाहन किया गया है कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे सम्मान का प्रतीक है और इस अभियान के तहत हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि आप अपने घर में ध्वज फहराए और अपने आसपास के लोगों को प्रेरित करें जिससे सभी लोग अपने अपने घरों में ध्वज फहराए l आरंभ समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने कहा कि हम सभी को अपने घरों में ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है क्योंकि मिट गए जाने कितने इसके मान में आइए हर घर तिरंगा फहराया उन वीर शहीदों की शान में और हम सब अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें l आज के कार्यक्रम में गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर अंजनी पांडे ,द डिजिटल एक्सपर्ट के सीईओ विवेक सिंह, डायरेक्टर एकता सिंह, आरंभ समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह दिनोदिया, उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह परिहार, महिला अध्यक्ष सोनाली सिंह, परिहार, दिव्या गुप्ता ,श्रेया पांडे, ज्योति कुशवाहा, प्रवेश मिश्रा, शिवेंद्र चतुर्वेदी ,हीरालाल त्रिपाठी, शाहिद कुरेशी, अजय त्रिपाठी, अभिषेक सेन , सौरभ मिश्रा, प्रमोद कुशवाहा, युवराज सिंह एवं सैकड़ों युवा साइकिल रैली जागरूकता अभियान में मौजूद रहे l