Rewa News : पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नवरात्रि के पावन पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा
मुकुन्दपुर,रीवा।। मुकुन्दपुर में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई ढोल नगाड़ों के साथ भगवान की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही झांकी के साथ हजारों की तादात में लोग रहे मौजूद जगह जगह भगवान की आरती और भगवान के भक्तों का किया गया स्वागत भगवान के जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र सर्व धर्म सौहार्द के साथ मनाया गया नव रात्रि का पावन पर्व कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग रहे मौजूद झांकी के साथ करतब दिखाते भक्तों के जयकारों से आस्था की झलक साफ दिखाई दे रही थी पुलिस की टुकड़ियां झांकी के साथ चल रही थी साथ में ताला थाना प्रभारी एच,एल, मिश्रा,
मुकुन्दपुर चौंकी प्रभारी अरूण त्रिपाठी,समस्त पुलिस बल के साथ सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा ले रहे थे साथ ही नायब तहसीलदार ताला दीपक द्विवेदी, हल्का पटवारी अमरदीप राठौर सहित राजस्व मुहकमा के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर मुकुन्दपुर से झांकी निकाली गई और मुकुन्दपुर चौराहे से होते हुए धोबहट मोड़ से घूमकर पुनः जगन्नाथ स्वामी मंदिर पहुंच कर कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यकृम रूप से भा,जी,पा मंण्डल अध्यक्ष ताला मनीष चतुर्वेदी कार्यकृम आयोजक लक्ष्मीकांत द्विवेदी अमितेश शुक्ला, बिंतेश शुक्ला ,मदन गोपाल त्रिपाठी ,छोटू सोनी ,राजेश गुप्ता ,राम जी सोनी , मिशन गुप्ता ,शिवम गुप्ता , रामनाथ शर्मा ,श्री कांत भारती ,संदीप त्रिपाठी, बलदाऊ गुप्ता ,राजभान गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता,उदय गुप्ता, राजकुमार मिश्रा, यादवेन्द्र द्विवेदी, सहित हजारों की तादात में श्रृद्धालुओं ने दूरान्चल तक झांकी के साथ भ्रमण किया और और भगवान के जै जै कार से गूंजा सारा आभा मंण्डल।।