मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस हुई हादसे का शिकार, 13 श्रद्धालु घायल

Satna Bus Accident :एमपी के सतना में दर्दनाक हादसा हो गया है। जहाँ उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में 13 श्रद्धालु यात्री घायल हो गए है। इनमें से चार लोग गम्भीर रूप से घायल है।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस हुई हादसे का शिकार, 13 श्रद्धालु घायल
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस हुई हादसे का शिकार

दरअसल एमपी के सतना जिला अंतर्गत बिरसिंहपुर से प्रयागराज महाकुंभ श्रद्धालुओं को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस सभापुर थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे में 13 यात्री घायल हो गए है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। जहाँ सभापुर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। इसमे गंभीर रूप से घायल चार लोगो सुधाकर शुक्ला(ड्राइवर), शारदा प्रसाद केसरवानी, मोना सेन और सरिता अग्निहोत्री को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया है।जहाँ सभी घायलों का उपचार जारी है।

सड़क के नीचे जा गिरी तेज रफ्तार बस

वही, बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि अनियंत्रित होकर बस पलटकर सड़क के नीचे जा गिरी है। बस पलटते ही बस ने सवार लोगो मे चीख-पुकार मच गई है। जिसके बाद मदद के लिए आवाजें सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की तरफ पहुंचे है। बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वही, मिली जानकारी के मुताबिक, विजय बस क्रमांक ( MP 19 P 2517 ) बिरसिंहपुर क्षेत्र के कई गांवों से श्रद्धालुओं को ले कर आ रही थी। बस जब बिरसिंहपुर से लगभग 3 किलोमीटर दूर ऊंचा गांव के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई है।वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button