होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

भोपाल में सजेगी सुरों की महफिल! MP स्थापना दिवस पर आएंगे जुबिन नौटियाल; होगा भव्य ‘विक्रमादित्य’ महानाट्य 

भोपाल: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस, 1 नवंबर को राजधानी भोपाल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

भोपाल: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस, 1 नवंबर को राजधानी भोपाल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि इस समारोह में सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे, जिससे सुरों की महफिल सजेगी।

उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ की थीम पर स्थापना दिवस

सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह को ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ की थीम पर पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा।

समारोह की मुख्य झलकियां:

  •  जुबिन नौटियाल का कॉन्सर्ट: 1 नवंबर को मुख्य समारोह में गायक श्री जुबिन नौटियाल अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरेंगे।
  •  भव्य ड्रोन शो: कार्यक्रम में ‘विरासत से विकास’ की थीम पर एक शानदार ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा।
  •  आतिशबाजी: रंगारंग आतिशबाजी से पूरा आसमान जगमगा उठेगा।
  • भक्ति पदों की प्रस्तुति: भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति पदों की भी विशेष प्रस्तुति होगी।

 ‘सम्राट विक्रमादित्य’ महानाट्य का भव्य मंचन

सीएम ने बताया कि इस अवसर पर ‘महानाट्य: सम्राट विक्रमादित्य’ का भी भव्य आयोजन किया जाएगा, जो समारोह का मुख्य आकर्षण होगा।

  •  नाट्य की थीम: यह महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य द्वारा न्याय और सुशासन की स्थापना के प्रेरक किस्सों पर आधारित होगा।
  •  आयोजन स्थल: लाल परेड ग्राउंड, भोपाल।
  •  मंचन की तारीखें: 2 और 3 नवंबर, 2025 को इसकी भव्य प्रस्तुति होगी।
  •  विशेष आकर्षण: नाटक को अलग-अलग 5 मंचों पर प्रस्तुत किया जाएगा, जहाँ दर्शकों को असली घोड़े और रथ देखने का भी आनंद मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लक्ष्य है कि यह आयोजन राज्यवासियों के लिए उत्सव और शिक्षा का संगम बने और मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करे। इस अवसर पर सीएम ने सभी उपस्थित लोगों को आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें