पबजी गेम(pubg game) जिसने कई जोड़ियां मिलाई हैं, जिस गेम ने देश की सीमाओं को को नहीं देखा, वह गेम एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।एक बार फिर पब जी गेम की दोस्ती ने देश की सीमा लांघ कर भारत की सीमा पर कदम रख दिया है।
बता दे अमेरिका से एक लड़की इटावा में रहने वाले लड़के से पब जी गेम में मिली थी और दोनों के बीच दोस्ती हो गई, दोस्ती इतनी गहरी हो गई की अमेरिका से लड़की लड़के से मिलने भारत आ पहुंची, लड़की लड़के से मिलने इटावा पहुंच गई थी. मिलने के बाद वह रोडवेज बस से दिल्ली की ओर निकल गई, तभी शिकोहाबाद पुलिस ने पूछताछ करने के लिए लड़की को बस से उतार लिया। पूंछताछ करने के बाद शिकोहाबाद पुलिस ने इस विलायती लड़की को दिल्ली महिला पुलिस के साथ भेज दिया।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पब जी गेम के चलते कोई दूसरे देश से भारत आया हो, हमने कुछ ही महीनों पहले बहुचर्चित सीमा हैदर का केस सुना था जो पाकिस्तान से सचिन के लिए भारत आयीं थी, ऐसे में यह मामला भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।