तोता की गर्दन से निकला 20 ग्राम का ट्यूमर, दो घंटे चला ऑपरेशन,ऐसे बचाई डॉक्टरों ने बेटू की जान

सतना,मध्यप्रदेश।।जिला पॉलीक्लीनिक में पहली बार मिट्टू के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन दो घंटे तक चला, पिछले कुछ माह से मिट्टू ने बोलना बंद कर दिया था, गर्दन में ट्यूमर बनने लगा जो धीरे-धीरे एक बड़ा आकार ले लिया और उसने कुछ दिनों से खाना पीना छोड़ दिया था। बताया गया कि चन्द्रभान विश्वकर्मा मुख्त्यारगंज निवासी एक तोते को पाले हुए थे, पालक ने मिठू के दर्द को देखते हुए विटनरी चिकित्सकों से सम्पर्क किया जिसके बाद डाक्टरों ने सर्जरी कर ट्यूमर को निकाल दिया है।

20 साल का है तोता

बताया गया कि पशु पालन विभाग के जिला पॉलीक्लीनिक प्रभारी डा. बृहस्पति भारती ने तोते के गर्दन में बन रहे ट्यूमर को देखते हुए ऑपरेशन करने की सलाह दी। रविवार को तोते का ऑपरेशन किया गया, दो घंटे चले इस ऑपरेशन में लगभग 20 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया है। तोते का वजन 98 ग्राम का था, तोता पालक ने बताया कि पिछले 20 साल से वो इसको पाले हुए हैं, जिसे प्रेम से बेटू नाम से पुकारते हैं।

रीवा जांच के लिए भेजा गया ट्यूमर

डा. बृहस्पति भारती ने बताया कि तोते की गर्दन से निकाले गए ट्यूमर को रीवा विटनरी कॉलेज में आगे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच में यह पता किया जाएगा कि यह ट्यूमर नार्मल गठान थी या फिर कैंसर। उल्लेखनीय है कि सतना जिला पॉलीक्लीनिक में जिले के अलावा दूसरे जिलों से भी लोग अपने पशु- पक्षियों को इलाज के लिए लाते हैं।

ऑपरेशन में ये रहे शामिल

मिट्टू के ऑपरेशन में जिला पॉलीक्लीनिक प्रभारी डा. बृहस्पति भारती के अलावा डा. बालेन्द्र सिंह एवं सहयोगी स्टाफ आशुतोष एवं विश्राम शामिल रहे। बताया गया कि 4 से 5 दिन तक दवाईयां दी जाएंगी। जिला पॉलीक्लीनिक में चूहे, बिल्ली, कुत्ते, गाय, भैंस आदि पशु-पक्षियों की सर्जरी की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here