पानी से भरे ड्रम में डूबा 13 वर्षीय बच्चा, एक घंटे बाद मां ने देखा तो मची चीख-पुकार, शादी वाले घर में छाया मातम

Satna News MP :मध्य प्रदेश के सतना जिले में बुधवार को हुई एक दुखद घटना सामने आई। यहां 13 वर्षीय किशोर की पानी से भरे ड्रम में डूबने मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन में उसे तुरंत जिला अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर के मौत के बाद शादी वाले घर परिवार समेत गांव में मातम पसर गया है।
Satna News :दरअसल, सतना जिले के रैगांव चौकी अंतर्गत धौरहरा में 13 वर्षीय अंश पिता विनोद विश्वकर्मा की पानी से भरे ड्रम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे, अंश घर के आंगन में रखे ड्रम से बाल्टी में पानी निकाल रहा था। पानी कम होने के बाद अंश ने बाल्टी रखकर चढ़कर पानी निकाल रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह ड्रम के अंदर घुस गया। युवक गिरने के दौरान ड्रम का ढक्कन भी झटके से बंद हो गया।
करीब 1 घण्टे तक डूबा रहा अंश
Satna News मिली जानकारी अनुसार घर मे 2 मार्च की शादी थी और घर के सभी लोग अपने-अपने काम में जुटे हुए थे। उसी दौरान अंश पानी निकालने गया तभी। ड्रम ऊंचे में रखा हुआ था। इसके चलते अंश ने पैरों के नीचे बाल्टी रखने के बाद उसमें चढ़कर पानी निकालने लगा। झुके होने के कारण वह ड्रम में गिर गया। जिस समय हादसा हुआ वहां कोई मौजूद नहीं था।
बेटे को तैरता देख मां की निकली चीख
करीब एक घण्टे जब अंश पानी मे डूबा रहा। ढक्कन बंद होने से वह किसी को भी बुला नहीं पाया। करीब एक घंटे बाद अंश की मम्मी पानी निकालने ड्रम के पास गई। उसने ड्रम खोलकर जैसे ही पानी निकालने के लिए झुके तो देखा कि अंश का सिर पानी में डूबा मिला। यह देखते ही घर वालो में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद परिजनों उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई लौकुश ने बताया कि पानी से भरा हुआ ड्रम रखा हुआ था।यह पानी निकाल रहा था तभी उसी में घुस और ऊपर से ढक्कन बन्द हो गया। करीब एक घण्टे बाद जब मम्मी पानी निकालने गयी। ड्रम खोलते ही देखी तो अंश पानी मे घुसा हुआ था। घटना के समय बाकी लोग घर से बाहर थे। हादसा का पता चलने के बाद सभी पहुंचे हैं।