Ranji Trophy SemiFinal 2023: इंदौर, बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार और सुदीप कुमार घरामी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए बंगाल को गत चैंपियन मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के पहले दिन शुरुआती झटकों से उबारा। पहले दिन भोजनकाल के बाद तक बंगाल टीम 200 रनों के करीब पहुंच गए हैं। बंगाल ने दो विकेट पर 172 रन बना लिए हैं।
बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाजों करण लाल (23) और अभिमन्यु ईश्वरन (27) ने संभली शुरुआत की। दोनों गत चैंपियन मध्य प्रदेश टीम के तेज गेंदबाजों कुमार कार्तिकेय और आवेश खान का संभलकर सामना किया और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। लेकिन यह साझेदारी और आगे नहीं बढ़ सकी। गेंदबाजी परिवर्तन के तौर पर आए गौरव यादव ने मप्र टीम को 13वें ओवर में पहली सफलता दिलाई। उन्होंने अभिमन्यु को 27 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड किया। अगले ही ओवर में अनुभव अग्रवाल ने दूसरे छोर से करण लाल के डंडे बिखेर दिए।
इसके बाद सुदीप और अनुस्तुप ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजों को भोजनकाल तक कोई अवसर नहीं दिया। भोजनकाल के बाद दोनों बल्लेबाजों ने पारी को आगे बढ़ाया। पारी के 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर मजूमदार ने कुमार कार्तिकेय की गेंद पर चौका लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर पांचवीं गेंद पर घरामी ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
इससे पहले मेजबान मध्य प्रदेश ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए हर्ष की जगह वेंकटेश को शामिल किया। चोट के लंबे समय बाद वेंकटेश मैदान में उतरे हैं।