खुशखबरी!,Punjab Police ने निकाली बंपर भर्ती, ये रही तमाम डिटेल्स,जल्दी करे आवेदन

Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस ने आखिरकार 31 जनवरी 2023 को प्रतीक्षित पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1890 रिक्त पदों पर भर्तियों की घोषणा की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत पंजाब पुलिस कांस्टेबल 1746 और सब इंस्पेक्टर के 144 पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है. पंजाब पुलिस में नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक कैंडिडेट्स तय समय सीमा के अंदर पंजाब पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 8 मार्च 2023 तक चलेगी. 
पंजाब पुलिस एसआई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 फरवरी 2023 तक चलेगी. 

एज लिमिट
पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है. 

जरूरी योग्यता
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएट होना जरूरी है.
आवेदन करने वाले पुरुषों की हाइट 5 फुट 7 इंच और महिलाओं की 5 फीट 2 इंच होनी अनिवार्य है.

ये रही वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पंजाब पुलिस के कुल 1890 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें से कॉन्स्टेबल की कुल 1746 रिक्तियां और सब इंस्पेक्टर के 144 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

सिलेक्शन प्रोसेस
पंजाब पुलिस विभाग में कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. 

हेल्प डेस्क नंबर
पंजाब पुलिस भर्ती 2023 के लिए पंजाब सरकार की ओर से हेल्प डेस्क नंबर 02261306245 जारी किया गया है. इस भर्ती से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए कैंडिडेट्स इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here