सिंगरौली ।। अहमदाबाद से कोलकाता वाया सिंगरौली, भोपाल-हावड़ा, जबलपुर-हावड़ा अप डाउन टे्रन का रूट डायवर्ट किया गया है। जिसका कारण अनपरा,करैला रोड, मिर्चाधुरी स्टेशनों पर कराया जा रहा नान इंटर लॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। उक्त जानकारी वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे सीपीटीएम ने जारी पत्र के माध्यम से बताया है।
जानकारी के मुताबिक पत्र में ट्रेन संख्या क्र.19413 अहमदाबाद-कोलकाता ट्रेन 18 जनवरी को अपने निर्धारित रूट कटनी-मुड़वारा, सिंगरौली, चोपन की जगह डायवर्ट रूट कटनी, सतना, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, डेरी आन सोन, गढ़वा रोड इसी तरह भोपाल-हावड़ा ट्रेन संख्या क्र.13026, 18 जनवरी को कटनी
यह भी पढ़े – पुतिन ने बिगाड़ा यूरोप का खेल ? जर्मनी में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन; जानिए क्या है यूक्रेन युद्ध कनेक्शन
मुड़वारा, कटनी, सतना, प्रयागराज, दीनदयाल, डेरी आन सोन, गढ़वा रोड तथा जबलपुर-हावड़ा ट्रेन संख्या क्र.11447 कटनी साउथ, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, डेरी आन सोन, गढ़वा रोड एवं हावड़ा-जबलपुर ट्रेन संख्या 11448 गढ़वा, डेरी आन सोन, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज,कटनी साउथ होते हुए 17 व 18 जनवरी को जबलपुर पहुंचेगी।