Satna News : नगर परिषद अध्यक्ष की दबंगई, पुलिस की कर दी चप्पल से पिटाई , जाने क्या है पूरा मामला

सतना के चित्रकूट में अवैध खनन रोकने गई पुलिस और राजस्व अमले पर लोगों ने हमला कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कॉन्सटेबल की चप्पलों से पिटाई भी की। इसके अलावा हमलावर जब्त JCB और डंपर भी छुड़ा ले गए। जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट के पथरा में सोमवार रात खनिज की चोरी की जा रही थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एचएल मिश्रा मौके पर पहुंचे। कार्रवाई करते हुए उन्होंने मशीन-ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर लिए।

खनन कर रहे लोगों ने चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल को इसकी जानकारी दी। रात 11 बजे सूचना मिलते ही साधना भी साथियों के साथ पथरा पहुंच गई। अध्यक्ष ने वहां मौजूद तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ अभद्रता की। गाली-गलौज करते हुए साधना कॉन्सटेबल श्यामलाल कोरी को चप्पलों से मारने लगी। अधिकारी अध्यक्ष को समझाइश दे रहे थे। इस दौरान वहां मौजूग लोग लाठी, कुदाल, कुल्हाड़ी और बेंत ले आए और प्रशासन को घेर लिया। आरोपियों ने जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त कर लिए।

इसे भी पढ़े – मैहर बरही मार्ग में बना पुल क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरूद्ध, जल्द मार्ग बहाल करने विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

चित्रकूट में तमाम अवैध काम उनके करीबियों ने शुरू किए

नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल के भाई आदित्य पटेल, छोटू पटेल, अजय पटेल, बलराम रैदास, आशीष और परिवार के अन्य सदस्य-रिश्तेदार, ड्राइवर एवं अन्य करीबी लोग शामिल थे। साधना के अध्यक्ष बनने के बाद से चित्रकूट क्षेत्र में तमाम अवैध काम उनके करीबियों ने शुरू कर दिए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि आदित्य पटेल बहन शहर में बहन की धौंस दिखा कर तमाम अवैध कामों की डीलिंग और मॉनिटरिंग करता है।

तहसीलदार सुमित गुर्जर ने बताया कि रात में पथरा में अवैध खनन की शिकायत पर वे थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ मौके पर गए थे। जेसीबी-डंपर जब्त किए थे। तभी नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल पहुंची और खनन कर रहे लोगों का फेवर करते हुए विवाद करने लगीं। उन्हें समझाया गया लेकिन वे नही मानीं। नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुलिसकर्मी को चप्पल भी मारा। तब तक तमाम आरोपी कुदाल, लाठी सहित अन्य हथियार लेकर खड़े हो गए और जब्त गाड़ियां और मशीन लेकर चले गए।

पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कई लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन ने बताया कि तहसीलदार सुमित गुर्जर ने आवेदन दिया है। कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल ने पुलिसकर्मी श्यामलाल कोरी को चप्पलों से पीटा था। अध्यक्ष साधना पटेल, आदित्य पटेल, छोटू पटेल, बलराम रैदास, आशीष एवं अजय पटेल समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को हम गिरफ्तार कर लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here