मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

जबलपुर रीवा शटल में लाखों की चोरी:जबलपुर से सतना आ रहीं महिला के सोने-चांदी के जेवर ले उड़े चोर

जबलपुर-रीवा शटल में यात्रा करने के दौरान एक महिला के जेवर चोरी हो गए। चलती ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने बैग में रखे महिला के लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की शिकायत सतना जीआरपी में दर्ज कराई गई है।हासिल जानकारी के मुताबिक जबलपुर-रीवा शटल में रविवार को जबलपुर से सतना की यात्रा कर रही रानी कुशवाहा के सोने-चांदी के जेवरात चलती ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिए। चलती ट्रेन में हुई चोरी का पता उसे तब लगा जब उसने सतना रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपना बैग खोलकर देखा।

बैग के अंदर रखे जेवरात गायब, देखकर होश उड़े

बूटी बाई ने बताया कि वह जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत कोतवारी में रहती है। सतना में सितपुरा के समीप ग्राम घोरहटी जाने के लिए वह अपनी बेटी रानी कुशवाहा और सरोज कुशवाहा के साथ जबलपुर-रीवा शटल पर सवार हुई थी। घोरहटी में देवर अशोक कुशवाहा की शादी है इसलिए वह और उसकी बेटी रानी अपने साथ जेवर भी लाई थी। जेवर बैग में थे और उस बैग को उसने अन्य सामान के साथ ऊपर की सीट पर रख दिया था। कटनी में दो लड़के आए और बैग के बगल में बैठ गए।

यह भी पढ़े – Satna में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश : घर बसाने निकला किसान हुआ लुटेरी दुल्हन और फर्जी रिस्तेदारो का शिकार,लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के 2 साथी गिरफ्तार

इस दौरान उसने कई बार बैग पर निगाह भी डाली तो बैग सुरक्षित रखा दिखा लेकिन जब सतना स्टेशन पर उतरे तो बैग से जेवरात गायब थे। महिला ने बताया कि बैग में सोने के 4 कंगन, 3 तोला सोने का हार, कान के झुमके, चांदी की पायलें और करधन थी। घटना की शिकायत सतना जीआरपी में दर्ज कराई गई है। जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button