मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna : बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

सतना।।मामला है सतना जिले का जहाँ फरियादिया ग्राम मड़ई थाना सिंहपुर जिला सतना की दिनांक 14/01/23 को अपने भाई थाना आकर एक टाइपशुदा आवेदन पत्र पेश की करीबन 04 वर्ष से अपने मायके अपने पिता के यहीं ग्राम मड़ई थाना सिंहपुर के घर अपनी मां और अपनी दो लडकियां के साथ रहती हूं । दिनांक 01 जनवरी 2023 को शाम करीबन 07.30 बजे मैं लेट्रिंग करने अपने घर के पीछे नरघी नाले तरफ गई थी, कि उसी समय मेरे गांव का नरेन्द्र तिवारी पिता स्व. जुगराज तिवारी पीछे से नाले तरफ से आकर मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ जबरजस्ती करने लगा,

मैं चिल्लाने की कोशिश की तो मेरा मुंह दबा लिया और मुझे नाले की पार में पटककर मेरे साथ जबरन बलात्कार किया और बोला कि यदि किसी से बताई, तो तुझे जान से मार डालूंगा, जो डर के कारण मैने यह बात किसी से नही बताई थी । दिनांक 13/01/23 को समय करीबन शाम 04.00 बजे मैं अपने घर के पीछे बाड़ी तरफ थी, तो नरेन्द्र तिवारी मुझे अकेला देखकर आया और मेरे साथ फिर से गलत करने के लिये बोला, तब मैं हल्ला गुहार की, तो हल्ला सुनकर मेरी मां सतीला बाई चौधरी एवं भाभी रानी चौधरी और संजो चौधरी आ गई, तब नरेन्द्र तिवारी जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गया, दिनांक 14/01/2023 को अपने भाई को साथ लेकर थाना रिपोर्ट करने थाना आई फरियादिया कि रिपोर्ट पर अपराध क्र.16/23 धारा 376, 506 भादवि. 3(2-5) SC/ST Act. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

यह भी पढ़े – जेलर को भारी पड़ गयी मिठाई,घूसखोरी करते पकड़ाया सहायक जेलर

दौरान विवेचना आऱोपी नरेन्द्र तिवारी उर्फ निन्दी सा. मडई की पता तलास की गई जो सकुनत से फरार हो गया जिसे सायबर सेल की मदद से आज दिनांक 15/01/23 को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को पेश न्यायालय किया गया है । माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आऱोपी को उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया है । आरोपी को पकड़ने में पुलिस की सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी उप निरी. शैलेन्द्र पटेल ,सउनि दीपक कुमार , सउनि शैलेन्द्र डोंगरे,आर. मोहित प्रजापति,अमितेश जायसावल,शोभित सिंह,कमलेश प्रजापति ,पुष्पेन्द्र सिंह ,लोकेश परमार ,सायबर सेल से उप निरी अजीत सिंह, सउनि दिपेश मिश्रा रही।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button