स्कूल शिक्षक की करतूत : एक्सट्रा क्लास के बहाने नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक करता था गंदा काम,दे रखी थी मारने की धमकी

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के अंतर्गत आने वाले मेघनगर के निजी स्कूल के संगीत शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा से गंदी करतूत का मामला सामने आया है। आरोप है कि, संगीत का टीचर छात्रा को अलग से क्लास देने के बहाने उसके साथ लंबे समय से अश्लील हरकतें कर रहा था। यही नहीं, आरोपी टीचर ने नाबालिग को धमकी भी दे रखी थी कि, अगर उसके द्वारा किये जा रहे इस कृत्य के बारे में उसने किसी से कही तो ठीक नहीं होगा। डर के साए में छात्रा बीते कई दिनों से टीचर का उत्पीड़न झेल रही थी।

उत्पीड़न की सारी हदें पार होने के बाद छात्रा ने बुधवार को अपने परिजन को शिक्षक की करतूत के बारे में सबकुछ बता दिया। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी तत्काल कार्वाई करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस गिरफ्त में हैवान टीचर
मामले को लेकर मेघनगर थाना प्रभारी तूरसिंह डाबर का कहना है कि, निजी स्कूल का संगीत शिक्षक शैलेंद्र पिता प्रकाशचंद्र गोजा मंदसौर के स्नेह नगर का रहने वाला है। पिलहाल वो स्कूल में पढ़ाने के दौरान मेघनगर की बाफना कॉलोनी में रहता है। आरोपी टीचर पिछले कई दिनों से उसी के स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गंदी हरकते कर रहा है। छात्रा का आरोप है कि, आरोपी उसे स्कूल के म्यूजिक रूम में अकेले बुलाकर छेड़खानी करता था। यही नहीं, छात्रा ने उसपर कुकृत्य करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल, छात्रा के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने संगीत शिक्षक शैलेंद्र गोजा के खिलाफ धारा 354 ,506,9 (एल 6) पास्को एक्ट ,आईपीसी व 9( एल )10 9(एफ)10 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।