सिंगरौली ।।माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी अंतर्गत अमिलिया घाटी में सुबह तकरीबन 8 बजे एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। वाहन में सवार खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि ट्रक चालक काफी देर तक ट्रक में ही फसा रहा। घटना की सूचना पर माड़ा पुलिस मौके से पहुंच गैस कटर मंगाकर ट्रक को काटते हुए किसी तरह से चालक को गंभीर अवस्था में बाहर निकालकर ईलाज के लिए अस्पताल रवाना किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी अंतर्गत अमिलिया घाटी में एक ट्रक वाहन क्र.एमपी 19 एचए 2390 अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां ट्रक में सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि चालक काफी देर तक ट्रक में फसा रहा। वाहन को माड़ा टीआई नागेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा गैस कटर मंगाकर कटवाते हुए किसी तरह से गंभीर रूप से घायल चालक को बाहर निकाला गया।
आनन-फानन में पुलिस ने चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर रवाना किया। घटना किन कारणों से इसकी जांच में माड़ा पुलिस जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक खलासी व घायल चालक के संबंध में अभी पहचान नहीं प्राप्त हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के मर्चुरी में रखा दिया गया है। वहीं शव का सिनाख्त कराने व घायल चालक का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है।
यह भी पढ़े – Farmer Day : किसान कई चुनौतियों से गुजर लोगो के थाली तक अन्न पहुंचाते है – पद्मश्री बाबूलाल दाहिया
घायल चालक को बाहर निकालने मेें घण्टों करना पड़ा मशक्कत
अनियंत्रित ट्रक वाहन के पलटने के बाद वाहन में फसे चालक को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहले तो पुलिस व स्थानीय लोग सामान्य रूप से ट्रक चालक को निकालने का प्रयास करते रहे। लेकिन जब नहीं निकल पाया तो माड़ा टीआई ने गैस कटर मंगाते हुए करीब एक घण्टे के बाद किसी तरह से चालक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया।