मध्यप्रदेशरीवाविंध्यसीधीहिंदी न्यूज

नेशनल हाईवे-39 में रीवा-सीधी के मध्य बनी मोहनिया टनल का “केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और CM शिवराज सिंह चौहान” 10 दिसंबर ,दिन शनिवार को उद्घाटन करेंगे।

Satna times : राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण (NHAI) द्वारा 1004 करोड़ रुपए की लागत से सुरंग बनाई गई है। निर्माण कार्य 18 दिसंबर 2018 को प्रारंभ हुआ। अब निर्धारित समय-सीमा मार्च 2023 से 6 महीने पूर्व ही कार्य पूर्ण कर दिया गया है।

मोहनिया सुरंग की कुल लंबाई 2280 मीटर है। जो 6 लेन की हैं। जिनमें थ्री लेन आने के लिए और थ्री लेन जाने के लिए हैं। सुरंग के अंदर आपस में 7 स्थानों पर जोड़ने के लिए अंडर पास दिए गए हैं। यदि कोई वाहन बीच से वापस लौटना चाहे तो सरलता से लौट सकता है। सुरंग के साथ सीधी की ओर घाटी से लेकर चुरहट तक 15.7 किलोमीटर का फोरलेन बाईपास बनाया गया है।


रीवा-सीधी के मध्य 7 KM की दूरी होगी कम
मोहनिया टनल बन जाने से रीवा-सीधी के मध्य 7 KM की दूरी घट गई है। साथ ही आवागमन सुगम होने से 45 मिनट समय की बचत हो रही है। वहीं सुरंग बनने के बाद से पर्यावरण एवं वन्य जीवों के संरक्षण में भी सहायक सिद्ध हो रही है। घाट का मार्ग बंद होने से जंगली वन्य जीव स्वच्छंद रूप से विचरण कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ आए दिन होने वाले हादसों पर रोंक लगेगी।

सुरंग की शुरुआत में देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट सुरंग की शुरूआत में रीवा की ओर देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है। सीधी की छोर पर जहां सुरंग समाप्त होती है। वहां ऊपर से बाणसागर बांध की नहर गुजर रही है। इस नहर से उत्तरप्रदेश राज्य को पानी दिया जाता है। काफी मशक्कत के बाद नहर को बंद कर चार महीने में एक्वाडक्ट का निर्माण किया गया। सुरंग के ऊपर से एक नहर और एक सड़क गुजर रही है। कुल मिलाकर यह टनल दो बड़े निर्माण कार्यों का मिलन स्थल है।

दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम,
मोहनिया घाटी में आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते थे। सुरंग बनने से जानमाल की हानि नहीं होगी। साथ ही ऊर्जाधानी सिंगरौली के भारी वाहन, मशीनें एवं अन्य सामग्री असानी से लेकर आएंगे और जाएंगे। भारी वाहनों को मोहनिया घाटी के कठिन मोड़ों और उतार-चढ़ाव निजात मिलेगा। सुरंग बन जाने से सभी वाहन सुगमता से घाटी पार कर लेंगे। यह सुरंग सड़क सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताई गई है। मोहनिया टनल रीवा ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए अनुपम सौगात है।

2443 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन होगा
कार्यक्रम के दौरान 2443 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन होगा। विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन के लिए दो हैलीपैड बनाए जाएंगे। वाहनों की पार्किंग, यातायात प्रबंधन, समारोह के लिए अन्य सभी तैयारियां की जा रही हैं। उद्घाटन के दिन रीवा से सीधी मार्ग बंद रहने की संभावना है। टनल लोकार्पण के बाद बरसैता (गुढ़) में आयोजन स्थल बना रहेगा। जहां मंच से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आमजन को संबोधित करेंगे।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button