सतना।।समाज की उन्नति और विकास की दिशा में पिछले 6 वर्षों से विभिन्न मुद्दों पर निरंतर समाज सेवा कार्यों में अपना योगदान दे रहीं श्रद्धा पाठक को यंगिस्तान फाउंडेशन द्वारा मुंबई, महाराष्ट्र में राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार प्राइड ऑफ यंग हिंदुस्तान अवार्ड 2023 से 7 जनवरी 2023 को सम्मानित किया जाएगा। हालांकि श्रद्धा पूर्व में निश्वार्थ भाव से की गई समाज सेवा हेतु एक राज्य तथा एक राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं।
श्रद्धा स्वच्छता, मतदाता, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वृक्षारोपण, रक्तदान , एड्स इत्यादि जैसे कई मुद्दों पर कार्य कर चुकी व कर रहीं हैं और वर्तमान में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा केंद्र का संचालन भी कर रही हैं जिसमे वर्तमान में लगभग 25 बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना और सतत सहायम् फाउंडेशन के अंतर्गत यह सभी कार्य निरंतर जारी हैं।
यह भी पढ़े – MP : देश मे पहली आश्चर्यजनक घटना, जंगल में फंदे से लटका मिला बाघ का शव
यह अवॉर्ड सेरेमनी 3 दिवस की 5 जनवरी से 7 जनवरी तक की होगी, जिसमे अंतिम दिवस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्र स्तर पर क्षेत्र, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने पर श्रद्धा की माता श्री मति अर्चना पाठक तथा पिता श्री वेद नारायण पाठक जी ने गौरव महसूस करते हुए पुत्री को आशीर्वाद दिया। गुरुजनों, बड़ों, अग्रजों, साथियों तथा संस्था सदस्यों ने भी शुभकामनाएं दी।