मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna : घोषणाओं के पालन की अपडेट स्थिति पोर्टल पर फीड करें – कलेक्टर

सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जिले में भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं के पालन और विकास कार्यों के क्रियान्वयन की स्थिति संबंधित विभागो के अधिकारियों को पोर्टल पर अपडेट रखने के निर्देश दिये हैं। सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर ने सीएम घोषणा के पालन और विकास कार्यों के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की। इस मौके पर अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, नीरज खरे, एसके गुप्ता, केके पांडेय, राजेश मेहता, एचके धुर्वे, सुधीर बेक, जनपद के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ तथा जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पिछले हफ्ते 13 हजार 801 शिकायते लंबित थीं। इस हफ्ते शिकायतों के निराकरण के बाद भी 13 हजार 942 शिकायतें लंबित हो गई हैं। राजस्व विभाग की एसडीएमवार समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने कहा कि इस समय फसल कट रही है और खेत भी खाली हो रहे हैं। सीमांकन के जितने भी प्रकरण लंबित हैं, सबका अभियान स्वरुप निराकरण करें।

यह भी पढ़े – Singrauli : पड़ोसी राज्य से बिक्री के लिए आने वाली धान को रोकने चेक पोस्ट पर करें कड़ी निगरानी: कलेक्टर

आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा में पाया गया कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में इस हफ्ते 3045 कार्ड बनाए गए हैं। अब तक लक्ष्य के 84.13 प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं। नगर परिषद चित्रकूट में 56.62 प्रतिशत, मैहर में 64.56 प्रतिशत और जैतवारा में 77.37 प्रतिशत अन्य की तुलना में कम कार्ड बनाए जाने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की। मैहर नगर पालिका में सर्वाधिक बैकलॉग 12562 शेष रहने पर सीएमओ के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की। जनपद पंचायतों की समीक्षा में पाया गया कि अब तक 73.75 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कर ली गई है। मझगवां जनपद में सबसे कम 53.74 प्रतिशत, उचेहरा में 65 प्रतिशत ही कार्ड बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 15 लाख 52 हजार 511 लक्ष्य के विरुद्ध अभी 4 लाख 7 हजार 478 कार्ड बनाया जाना शेष है।

यह भी पढ़े – Satna : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर अपर कलेक्टर ने बीएलओ को किया निलंबित

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के आवेदनों की समीक्षा करते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिसंबर के पहले सप्ताह से संभागवार हितग्राहियों को लाभान्वित करने शिविर आयोजित होंगे। संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री जन सेवा हितलाभ वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्राम स्तर और वार्ड स्तर के हितलाभ वितरण शिविर में किया जाएगा। नगरीय निकाय के वार्ड स्तर और ग्राम स्तर पर मुख्यमंत्री जन सेवा हितलाभ वितरण शिविर में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं हितलाभ वितरण की पूरी तैयारी रखें। बैठक में सीएम किसान कल्याण योजना के शेष 23 हजार 389 किसानों का सत्यापन शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े – Teacher Recruitment Latest News : स्कूल शिक्षा विभाग में 7500 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती

जल जीवन मिशन की समीक्षा में बताया गया कि इस माह अब तक 750 घरेलू कनेक्शन किए गए हैं। रेट्रोफिटिंग की स्वीकृत 100 नल जल योजना में 43 पूर्ण और नवीन स्वीकृत 120 नल जल योजना में 35 पूर्ण कर ली गई हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तीन ब्लाकों की कुल स्वीकृत 220 नल जल योजनाओं में से 78 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने जिले के 5 विकासखंडों के लिए क्रियान्वित बाणसागर सामूहिक ग्रामीण नल जल योजना के कार्यो की समीक्षा भी की।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button