सतना ।।ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने सोहावल विकासखंड की ग्राम पंचायत बेलहटा का भ्रमण किया और ग्राम में संचालित नल जल योजना का निरीक्षण भी किया। बेलहटा पहुंचे प्रभारी मंत्री ने गांव की 97 वर्षीय वयोवृद्ध महिला भूरीबाई के हांथो टंकी का वॉल्व खोलकर जल का प्रवाह शुरु कराया। उन्होने जल जीवन मिशन के तहत बेलहटा नल जल योजना का संचालन करने वाले महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से योजना के रख-रखाव एवं बिल वसूली के संबंध में जानकारी ली।
समूह की महिलाओं से उन्होने पेयजल की पीएच वैल्यू की जांच भी अपने सामने कराई। बाद में प्रभारी मंत्री ने गांव का भ्रमण करते हुये ग्रामीणों के यहां लगाये गये नल कनेक्शन भी देखे और हितग्राहियों से बातचीत की। प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने भईयादीन साकेत के घर पहुंचकर उनकी बेटी पूर्णिमा से हर घर नल योजना का शुभारंभ कराया।
यह भी पढ़े – Satna : प्रभारी मंत्री ने बेरमा में किया स्व-सहायता समूह की तीन इकाईयों को उद्घाटन
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम नीरज खरे, सुरेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, सीईओ जनपद एमएल प्रजापति, कार्यपालनय यंत्री पीएचई रावेन्द्र सिंह, आरईएस अश्वनी जायसवाल, समन्वयक आत्मप्रकाश चतुर्वेदी, राजेन्द्र वर्मा, रवि वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।