Kantara ने तोड़ा यश की ‘KGF 2’ का रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड स्तर पर किया बंपर कलेक्शन

Kantara Collection Till Date: कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कंतारा (Kantara Collection)’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार तहलका मचा रही है। इस फिल्म को रिलीज के लगभग 2 महीने बाद भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यह फिल्म 30 सितंबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी, बाद में फिल्म को मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए ‘कंतारा (Kantara Box Office Collection Till Date)’ को हिंदी में भी रिलीज किया गया। हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि केवल 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है। इस हिसाब से ‘कन्नड़’ ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक फिल्म ने मंगलवार को 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है, जिसके बाद यह ऐसा करने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म बन गई है।

बता दें कि कर्नाटक मे वीकेंड पर यह फिल्म हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म बन चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मंगलवार दोपहर को इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। बता दें कि यह फिल्म कर्नाटका में अब तक 168 करोडड रुपये, तमिलनाडु में 12.70 करोड़ रुपये, केरला में 19.20 करोड़ रुपये, तेलंगाना में 60 करोड़ रुपये, नार्थ इंडिया में 96 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 44.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसलृाब से ओवरऑल फिल्म ने 400.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़े – Horoscope Today : तुला, के साथ इन राशि वालों को सुख के साधनों में होगी वृद्धि,जाने क्या कहती है आपकी राशि
कंतारा ने कर्नाटक में तोड़ा ‘KGF 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा‘ ने कर्नाटक में रॉकिंग स्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने रविवार तक कर्नाटक में 155 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था।
‘कंतारा’ की कहानी
फिल्म ‘कंतारा’ की बात करें तो एक्शन से भरपूर इस फिल्म में कांबला और भूत कोला की पारंपरिक संस्कृति को बखूबी दर्शाया गया है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी खुद लीड रोल में भी नजर आ रहे हैं, बताते चलें कि फिल्म का निर्देशन भी ऋषभ ने ही किया है।