मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News : रैली में हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाला तीन माह से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी

सतना।। आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्री महेंद्र सिंह चौहान CSP सतना के मार्गदर्शन पर मिली सफलता, पूरा मामला दिनांक 16-08-2022 को फरियादी मलखान सिंह पिता विनोद सिंह 18 वर्ष निवासी टेढ़गवां कोटर हाल:- किराये का मकान कोलगवां ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 15/08/22 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में रैलियां निकल रही थीं जिन्हें देखने टिकुरिया टोला तरफ गया था जहां कुबेर पैलेस के पास कान्हा कुशवाहा 10-15 लड़कों के साथ रैली निकाल रहा था जो कट्टे से हवाई फायर किया जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए ।

रिपोर्ट पर अपराध धारा 336 ipc कायम कर विवेचना की गई तथा दौरान विवेचना के मामले में धारा 307, 109 ipc 25/27 आर्म्स एक्ट का इजाफा कर आरोपी कान्हा कुशवाहा उर्फ आर्यन, रोहित सोनी , अंसुल रजक, देव पटरिया एवं एक अपचारी को पूर्व से ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है जबकि आरोपी विपुल द्विवेदी सहित 07 नफ़र वक़्त घटना से फरार थे जिनकी लगातार पता तलाश की जा रही थी।

जो दिनांक 21/11/22 को मुखबिर सूचना पर 03 माह से फरार आरोपी विपुल द्विवेदी को पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दविश दी जा रही है । गिरफ्तार आरोपी विपुल द्विवेदी उर्फ तुषार पिता रामलाल द्विवेदी 23 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला कंधी गली थाना कोलगवां

यह भी पढ़े – Satna News : देवर का फोन न उठाना भाभी को पड़ा महंगा, नाराज देवर ने मिट्टी का तेल डालकर लगा दी आग,आरोपी गिरफ्तार

सतना पर पंजीवद्ध अपराध व धारा अपराध क्रमांक 1097/22 धारा 336, 307, 109 ipc 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, एवं फरार आरोपी 1. मनीष गुप्ता 2. प्रांशु कुशवाहा 3. राजकिशोर कुशवाहा 4. बाँकु उर्फ हर्ष अग्रवाल 5. राकी कुशवाहा 6. अभय बनाकर सभी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इसमे निरीक्षक थाना प्रभारी कोलगवां डी पी सिंह चौहान, उनि राजकुमार मिश्रा, सउनि रमाकांत तिवारी, प्रआर. सतेन्द्र चौहान, मुरारी मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है ।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button