Satna News : नेशनल लोक अदालत में हुआ 1746 प्रकरणों का निराकरण

सतना।।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 12 नवंबर शनिवार को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। सतना जिले में इस वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत के लिये 42 खंडपीठों का गठन किया गया था।

जिसमें न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों एवं बैंक, जलकर/संपत्तिकर आदि प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित चेक अनादरण के मामले, विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना, ब्याज, अधिभार एवं सिविल दायित्वों में छूट संबंधी प्रकरणों का आपसी सौहार्द पूर्ण तरीके से निराकरण किया गया।

यह भी पढ़े – Chitrakoot News : शादी के बाद लुटेरी निकली दुल्हन, गहने कपड़े व पैसे लेकर हुई रफूचक्कर

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 717 एवं प्रिलिटिगेशन के 1029 प्रकरणों को मिलाकर कुल 1746 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 9 करोड़ 19 लाख 86 हजार 723 रुपये के अवार्ड पारित किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here