Prayagraj : कौशाम्बी की बेटी ने बढ़ाया दुनिया में भारत का नाम,सुनीता ने जीता कुवैत में पदक

puspraj

प्रयागराज, उत्तरप्रदेश।। उत्तर प्रदेश के कौशांबी (प्रयागराज) जिले की बरई बंधवा गांव की रहने वाली 17 वर्षीय सुनीता ने 3 हजार मीटर दौड़ में सिल्वर पदक जीता कर जिले का नाम रौशन किया है। सुनीता की इस कामयाबी पर परिवार में जहां खुशी का महौल है वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी जीत की शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें कि सुनीता बेहद सामान्य परिवार से आती हैं और उनके पिता एक किसान हैं । इसके अलावा परिवार की जीविका चलाने के लिए उन्होंने घर में ही पटरी एवं बल्ली की दुकान भी खोल रखी है। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा तीन बेटियां एवं दो बेटे हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी सुनीता को बचपन से ही खेलने-कूदने में रुचि थी। उसने प्राथमिक शिक्षा गांव के ही एक निजी विद्यालय से पूरी की और फिर एथलेटिक्स की तैयारी करने लगी। सुनीता की रुचि को देखकर परिवार के लोगों ने फैसला किया कि उसके खेल के रास्ते कोई बाधा उत्पन्न नहीं करेगा।

यह भी पढ़े – MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के दिन 4 लाख 50 हजार परिवारों करायेंगे गृह प्रवेश – CM शिवराज

पिता चुन्नीलाल ने बताया कि वर्ष 2018 में उसे पढ़ने के लिए लखनऊ के नारी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में दाखिला मिल गया। इसके बाद वहीं पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एथलेटिक्स की तैयारी के लिए भी प्रवेश मिल गया।सुनीता ने नई मंजिल की तलाश में घर छोड़ दिया और लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की तैयारी में भी जी जान से जुट गई।

यह भी पढ़े – Satna News : रामनगर में 4.34 करोड़ लागत के शासकीय महाविद्यालय का हुआ भूमि पूजन

ब्लॉक स्तरीय, जनपद स्तरीय, मंडल स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने के बाद सुनीता को राष्ट्रीय स्तर की यूथ एशियन गेम में प्रतिभाग करने का अवसर मिला. 17 सितंबर को वह भोपाल पहुंची और वहां पर देश के कई प्रांतों के खिलाड़ियों के बीच दौड़ लगाने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें सुनीता ने हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के महिला खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here